पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा पहुंचे। इस दौरान एमएस बिट्टा ने उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया। मीडिया से बात करते हुए मनजिंदर सिंह बिट्टा ने कहा कि विनय नरवाल के परिवार के बीच में आज मैं शोक व्यक्त करने पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि हमें सब चीज प्रधानमंत्री पर छोड़ देनी चाहिए। उनके लिए राष्ट्र पहले है। इजराइल के लोगों की तरह भारतीयों को बनना पड़ेगा। हमें भी जंग में शामिल होना होगा। पाकिस्तान हदें पार कर चुका है। भुट्रटो ने कहा कि हम खून की नदियां बहा देंगे। हम तैयार खड़े हैं। हमारी फोर्स, नेवी, आर्मी और एयरफोर्स तैयार है।
अब मौत का कफन बाधाने का वक्त आ गया हैः मनजिंदर सिंह बिट्टा
मनजिंदर सिंह बिट्टा ने कहा कि अब मौत का कफन बाधाने का वक्त आ गया है। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री कोई भी फैसला ले वह फैसला पब्लिक के नुकसान का हो या पब्लिक के फायदे का हो दफा नुकसान नहीं सबसे पहले राष्ट्र प्रथम होना चाहिए। उन्होंने कहा जो भी करना है पाकिस्तान का इस बार ऐसा इलाज करें कि हम रहे ना रहे हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए एक आतंकवाद से मुक्त भारत हो। बिट्टा ने कहा कि विनय नरवाल की 6 दिन पहले शादी हुई और हमारी बेटी विधवा हो गई। हमें फिर से ना देखना पड़े।
बिट्टा ने कहा कि 80 घंटे से हमारा सैनिक गलती से सीमा क्रॉस कर पाकिस्तान की सीमा में चला गया है और वहां पाकिस्तान सैनिकों की कैद में है। उन्होंने कहा कि इस वक्त कोई प्रेशर का वक्त नहीं है। प्रथम राष्ट्र है जवान को कुछ नहीं होगा। इसकी गारंटी देते हैं। सरकारें जरूर आपस में बातें करती होगी।
सुरक्षा में चूक के सवाल पर बिट्टा ने कहा कि लोकल सरकार की चूक है। इतने लोग आ रहे हैं तो सुरक्षा का इंतजाम तो होना ही चाहिए। लोकल इंटेलिजेंस वो सरकार के पास होती है। पुलवामा की घटना के समय भी ऐसी बातें उठी ,इस पर ध्यान देने की जरूरत है।