इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा… पंजाब का युवक करनाल की युवती के साथ फंसा

SHARE

अंबाला : पंजाब के गोविंदगढ़ के रहने वाले साहिल नाम के युवक ने करनाल की रहने वाली विवाहित युवती को पहले इंस्टाग्राम से दोस्ती के जाल में फंसाया और फिर उसे शादी का झांसा देकर मिलने के लिए अंबाला के जग्गी सिटी सेंटर में बुला लिया। 

युवती साहिल के जाल में बुरी तरह फंस चुकी थी इसलिए वह उसकी सब बातें मानती चली गई। साहिल ने उसे बातों में बहला कर उससे शादी में मिले सारे आभूषण ले लिए और फिर उसने धीरे-धीरे युवती से किनारा कर लिया। जब तक युवती को अपने साथ हुई ठगी का एहसास होता तब तक वह लाखों के जेवर साहिल को दे चुकी थी। 

अपने साथ हुई ठगी की पूरी कहानी युवती ने अंबाला के पुलिस कप्तान को सुनाई, जिसके बाद मामला बलदेव नगर थाने पहुंचा। पुलिस ने युवती के बयानों पर मामला दर्ज कर ना केवल साहिल को पंजाब के गोबिंदगढ़ से गिरफ्तार किया बल्कि उससे युवती से ठगे गए जेवर भी निकलवा लिए। फिलहाल पुलिस युवक को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है, जहाँ से उसे अंबाला सेन्ट्रल जेल भेजा जा सकता है।