पानीपत: पानीपत नगर निगम की नव निर्वाचित मेयर कोमल सैनी ने पदभार संभाल लिया है। मेयर पदभार ग्रहण समारोह में मंत्री कृष्ण लाल पंवार भी पहुंचे थे। उनके साथ विधायक प्रमोद विज, विधायक मनमोहन भड़ाना भी मौजूद रहे। इसके बाद कोमल सैनी ने पहली फाइल भी साइन की।
दरअसल कृष्णलाल पंवार से पानीपत में मेयर पदभार ग्रहण समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की संभावनाओं से संबंधित सवाल पूछा गया तो उन्होंने मनोहर लाल को खुद का माईबाप बताया और फिर हंसने लगे। पंवार ने कहा कि हम यहां तक जो पहुंचे हैं, ये सब उनका आशीर्वाद है। उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर कहा कि यह भी संगठन विचार करेगा।
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह बात कही है कि अच्छी बात है गायक को करोड़ों लोग प्यार करते हैं। लेकिन कोई भी गायक ऐसा विवादित गाना न ही बनाए और न ही गाए, जिससे हरियाणा में बदमाशी को बढ़ावा मिले। पंवार ने कहा कि हमें मासूम शर्मा से कोई नाराजगी नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर रेप के कथित आरोपों पर मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि आरोप तो कोई भी लगा सकता है। आरोप लगाने वाला आरोप लगाता है। लेकिन कानून अपना काम करता है।