केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने ‘हिंद की चादर मैराथन’ की शुरुआत की, विशेष कार्यक्रम 25 नवंबर तक जारी रहेगा

SHARE

करनाल : श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में करनाल सरहिंद दी चादर मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। मैराथन को केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया, इस मैराथन का उद्देश्य श्री गुरु तेग बहादुर जी के महान त्याग, साहस और धर्मनिष्ठा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था।

इससे एक दिन पहले शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी “श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन और दर्शन” को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंद की चादर, श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन और बलिदान केवल सिख समुदाय ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरक है। 17वीं शताब्दी में अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध दिया गया उनका सर्वोच्च बलिदान इतिहास का अमर अध्याय है। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और घोषणा की कि चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में “श्री गुरु तेग बहादुर अध्ययन पीठ” स्थापित की जाएगी, जहां छात्र उनके जीवन और शिक्षाओं पर शोध कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार द्वारा 1 नवंबर से 25 नवंबर तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान राज्यभर में चार धार्मिक यात्राएं (जुलूस) निकाली जा रही हैं। इनमें से पहली यात्रा को शनिवार को सिरसा जिले के रोड़ी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।