गुहला/चीका : आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है। जहां मनदीप सिंह पुत्र मंगत सिंह वासी गांव स्यूं माजरा ने गुहला पुलिस को शिकायत दी कि उसे व उसके पिता को गांव स्यूं माजरा का एक व्यक्ति आरोपी जरनैल सिंह पुत्र सुच्चा सिंह व बन्टी दोनों मिले और उन्हें बोलने लगे कि वे उसे यू.एस.ए. अमरीका में भेज देंगे। उसने पहले भी कई आदमी ऐसे ही अमरीका भेजे हैं, उसकी जान पहचान का एक एजेंट है और उनकी ऊपर तक पहुंच है, वे उसका वीजा एक नंबर में ड्रायरेक्ट लगा कर देंगे और तुझे यू.एस.ए. अमरीका भेज देंगें।
40 लाख रुपए में हुआ अमेरिका भेजने का सौदा
शिकायकर्ता मंदीप सिंह ने किया कि वो खुद व उसके पिता उन दोनों की बातों में आ गए और आरोपी उन्हें चीका में टी.वी.एस. एजैंसी के पास एजेंट के पास ले आया। जहां एन.टी.के. ग्रुप का दफ्तर है जिसमें उन्हें बिठाया और वहां दो आदमी आए जो आरोपी नंबर एक नरेश कुमार व आरोपी नंबर 2 सतपाल मिले। उन्हें बोलने लगे कि हम तुझे 40 लाख रुपए.में अमरीका एक नंबर में भेज देंगे और उनके साथ धक्का करने लगे। मंदीप सिंह व उसके पिता ने उन्हें बोला कि वे अगर अमरीका जाएंगे तो एक नम्बर में ही जाएंगे, वरना नही जाएंगे, तो वह बोलने लगे कि हमारी जिम्मेवारी है और हम एक नम्बर में ही भेजेंगें। उनके साथ 40 लाख रुपए में सौदा तय हो गया और उन्हें दो लाख रुपए एडवांस दिए व पासपोर्ट भी दिया।
अमेरिका के बजाय दुबई का वीजा लगा हुआ पासपोर्ट दिया
उसके बाद आरोपियों ने उन्हें संपर्क किया और कहा कि तुम्हारा वीजा आ गया है और तुम 20 लाख रुपए लेकर उनके दफ्तर में आ जाओ और शिकायतकर्ता मंदीप सिंह व उसके पिता ने बैंक में जमीन की लिमिट वाले खाते से 20 लाख रुपए निकलवाए और उक्त आरोपी एजेंट के दफ्तर में ले गए और वहां उपरोक्त चारों आरोपीगण मिले। शिकायतकर्ता ने अपना पासपोर्ट व वीजा मांगा तो उन्होंने नहीं दिया और बोलने लगे कि तुम बाकी की रकम भी दो और अमरीका जाने की तैयारी कर लो। 26 मार्च 2024 को उसे दुबई का वीजा लगा हुआ पासपोर्ट दिया गया व शिकायतकर्ता मंदीप सिंह ने सवाल किया कि इस पर तो अमरीका का वीजा नहीं है तो वे बोलने लगे कि उसे दुबई से डायरेक्ट अमरीका की टिकट मिलेगी और वहां से सीधा अमरीका भेज दिया जाएगा।
दो महीने दुबई बिठाए रखा
दुबई जाने के बाद शिकायतकर्ता को दो महीने दुबई बिठाए रखा और बार-बार पैसों की डिमांड करते रहे जबकि बात यह हुई थी कि जब मनदीप सिंह अमरीका पहुंच जाएगा तो सारे पैसे वहां जाने के बाद देने होंगे। शिकायतकर्ता को 17 मई 2024 को वापस इंडिया बुला लिया गया और फिर दो महीने दिल्ली बिठाकर दोबारा से यूरोप के रास्ते से जंगलों से होते हुए मैक्सिको तक पहुंचाया। उसके बाद उसे मैक्सिको बिठाकर उसके पिता से पैसों की डिमाण्ड की। आरोप है कि पैसे न देने पर मंदीप सिंह को वहीं मार दिया जाएगा तथा उसकी लाश भी नहीं आने देंगें। उसके पिता इसी डर के मारे 20 लाख रुपए आरोपियों को देने के लिए गए तो आरोपियों ने उसके पिता को बोला कि चार लाख रुपए और दो वरना तुम्हारा बेटा अमरीका नहीं पहुंचेगा और उसके पिता ने अपनी जमीन बेचकर आरोपियों को 24 लाख रुपए दिए और सारे पैसे देने के बाद भी उसे रास्ते में तंग, परेशान किया और उसे वहां के आदमियों से पिटवाया और भुख-प्यासा रख धमकियां देते रहे और पैसे मंगवाने को कहते रहे।
अमरीका पुलिस ने गिरफ्तार कर 20 दिन रखा
आरोप है कि उनके पास ओर पैसे ना होने की वजह से उसके पिता ने आरोपियों को कहा कि तुम मेरे लड़के को दो नम्बर में दीवार टपवाकर अमरीका ना भेजो, मेरे लड़के को वापस इंडिया भेज दो, परन्तु आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती व धक्का करके 24.01.2025 को दीवार क्रास करवा दी। आरोपियों ने शिकायतकर्ता के पिता को बोला कि अमरीका में एक गारन्टर की जरूरत है उसको भी तीन लाख रुपए देने पडेंगे और एजैंट ने उसके पिता को एक खाता संख्या दिया। उसके पिता ने तीन लाख रुपए बन्टी को नगद दिए और बन्टी ने विकास नाम के व्यक्ति के खाते में पैसे डाले जिसके पुखता सबूत है और जब शिकायतकर्ता ने दीवार क्रास की तो उसे अमरीका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे वहां तकरीबन 20 दिन रखा और उसके बाद उसे इंडिया डिपोर्ट कर दिया गया और जब वो इंडिय़ा वापस आया तो शिकायतकर्ता मंदीप सिंह व उसके पिता को आरोपियों कोई रास्ता न दिया व गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी। उंची पहुंच की बात कही। कानूनी कारवाई करवाने पर जान से मरवाने की धमकी दी व पैसे देने से मना कर दिया। थाना प्रभारी गुहला सब-इंस्पैक्टर रामपाल के अनुसार पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपराध धाराओंं 316(2),318(4), 351(2), 61, 308(2), बीएनएस व 24 इमिग्रेशन एक्ट के तहत 49 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।