सोनीपत: सोनीपत के कुंडली स्थित निफ्टम संस्थान में शुक्रवार को पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस घटना की जितने भी शब्दों में निंदा की जाए वो कम है, पाकिस्तान को उसके ही शब्दों में करारा जवाब दिया जाएगा। हमारे लोगो की खून की एक एक बूंद का हिसाब पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं से उन्हीं की भाषा में लिया जाएगा, पाकिस्तान एक एक बूंद पानी के लिए तरसेगा, वहीं उन्होंने बिहार की राजनीति और आगामी चुनावों पर अपनी पार्टी की रूपरेखा स्पष्ट की है।
सोनीपत पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संधि खत्म करके पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। हमारे देश की 6 नदियों का 80 प्रतिशत पानी वहां जाता था लेकिन हमारी उदारता को पाकिस्तान नहीं समझ पाया। अब पानी की एक-एक बूंद के लिए पाकिस्तान तरसेगा। चिराग ने कहा कि पाकिस्तान सले खून की एक-एक बूंद का हिसाब लिया जाएगा। इससे पहले भी हमने अपने जवानों की शहादत का बदला लिया है।
मेरा मकसद बिहार से पलायन रोकना है- चिराग
बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे पर बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मैं राजनीति में बिहार के लिए आया हूं, पहला बिहारी और पहला बिहार मेरी प्राथमिकता है। चिराग ने कहा मेरा मकसद है कि बिहार से पलायन ना सिर्फ रोकना बल्कि रीवर्स करना है। बिहारियों को अपने राज्य में रोजगार देने का है।
निफ्टम की तारीफ
सोनीपत कुंडली स्थित निफ्टम संस्थान में पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने निफ्टम संस्थान की जमकर तारीफ की और कहा कि मैं केंद्र सरकार के साथ साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद करता हूं कि देश में एक और निफ्टम संस्थान खोलने की मंजूरी दी गई है और इस तरह के केंद्र देश में फूड प्रोसेसिंग में नए आयाम स्थापित किए हैं। आज यहां आयोजित सुलफाम नाम से आयोजित कार्यक्रम में नए नए स्टार्टअप आए हैं जोकि बहुत शानदार है। मैं निफ्टम संस्थान के अधिकारियों की इसके लिए जमकर तारीफ करना चाहुंगा।