सेक्टर-84 के खाली प्लॉट में युवती का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो पुलिस के भी एक बार होश उड़ गए। युवती का चेहरा भी पुलिस को कुचला हुआ मिला जिसके कारण शव की पहचान नहीं हो पाई। फिलहाल खेड़कीदौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-84 में एक युवती का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। बताए गए स्थान पर जब पुलिस पहुंची तो पाया कि एसएस ग्रुप की निर्माणाधीन साइट के पास झाड़ियों में एक शव पड़ा है। शव की जांच के लिए थाना पुलिस ने क्राइम सीन टीम को मौके पर बुलाया और जांच शुरू कर दी गई। प्रारंभिक तौर पर टीम ने पाया कि युवती के शरीर पर कई चोटों के निशान हैं। उसके मुंह को बुरी तरह से कुचला हुआ है। ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस की मानें तो आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि मामले का खुलासा किया जा सके।