बदमाशों ने शराब का ठेका लूटा, सेल्समैन के साथ मारपीट की…फिर जाते-जाते दिखाई दरियादिली

0
SHARE

हरियाणा के यमुनानगर में  शराब के ठेके को एक बार फिर बदमाशों नेनिशाना बनाया गया। पहले सेल्समैन से मारपीट की गई फिर बांधक बनाया गया। उसके बाद शराब की पेटियां और कैश भी बदमाश अपने साथ ले गए, लेकिन जाने से पहले उन्होंने सेल्समैन पर दरियादिली दिखाई और सेल्समैन को बंधक बनाकर उसके ऊपर चलते पंखे का मुंह करके फरार हो गए।

दरअसल, यमुनानगर जिले के नगली 64 गांव में देर रात बदमाशों ने एक शराब के ठेके को निशाना बनाया। नकाबपोश तीन बदमाश कार में सवार होकर आए और सेल्समेन से पहले मारपीट की और उसके बाद उसे ठेके के अंदर बंधक बनाकर ताला जड़कर फरार हो गए।
सेल्समैन ने मीडिया के सामने आपबीती सुनाई और बताया कि तीन बदमाश रात करीब 1 बजे शराब के ठेके पर आए और मेरी गर्दन पर पैर रखकर मारपीट करने लगे। वह मारपीट करने के बाद जाने लगे तो मैंने उन्हें ठेके पर ताला ना लगाने की अपील की, लेकिन उन्होंने मेरे साथ मारपीट भी की शराब की पेटी और कैश भी ले गए, लेकिन जाने से पहले उन्होंने मुझे बंधक बनाकर और पंखे का मुंह मेरी तरफ कर दिया, ताकि मुझे गर्मी और मच्छर ना काटे. ठेके मलिक ने नजदीक लगती रंजीतपुर चौकी को पूरी कहानी बताई।

चौकी इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि हमारे पास सुबह 7 बजे सूचना आई थी कि नगली 64 पर एक शराब के ठेके पर लूट की गई है हमने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।