बसों में सवार होकर राज्य स्तरीश पशु-प्रदर्शनी में पहुंचेगे किसान कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल द्वारा भिवानी में लगवाई जा रही राज्य स्तरीय पशु-प्रदर्शनी

107
SHARE

पशुपालकों को प्रदर्शनी में शामिल करने के लिए पशुपालन विभाग ने बनाया बस रूट चार्ट
भिवानी, 21 फरवरी।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के निर्देशानुसार स्थानीय सेक्टर 13 के सामने 25 से 27 फरवरी तक आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय पशु-प्रदर्शनी को लेकर पशुपालन विभाग ने बसों का रूट चार्ट बनाया है। पशु पालक व किसान रोड़वेज की बसों में सवार होकर प्रदर्शनी में आएंगे। भिवानी जिला से प्रतिदिन 70 बसें गांवों से प्रदर्शनी में आएंगी।  प्रदेशभर के अन्य जिलों से 80 बसें प्रतिदिन आएंगी।
प्रदर्शनी के लिए प्रबंध निदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ. एसके बागोरिया और उप निदेशक एवं को-नोडल अधिकारी डॉ. सुखदेव राठी ने बताया  कि प्रत्येक बस पर वीएस और वीएडीएल की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी के लिए बनाए गए रूट चार्ट के अनुसार गांव बामला से चलने वाली बस नौरंगाबाद होते हुए भिवानी आएगी। गांव धारेड़ू से चलने वाली बस मानहेरू होते हुए भिवानी पशु प्रदर्शनी में पहुंचेगी। इसी प्रकार से गौरीपुरी से चलने वाली बस कितलाना, निमड़ीवाली होते हुए भिवानी आएगी। गांव बिजलानावास से चलने वाली बस ढ़ाब ढ़ाणी, लालावास व पोहकरवास होते हुए भिवानी आएगी। गांव चांदवास से चलने वाली बस गांव झुंडावास, जुई, आजाद नगर व केहरपुरा होते हुए भिवानी आएगी। गांव ढांगर से चलने वाली बस जुई, गोलागढ़, भानगढ़ व लहलाना होते हुए भिवानी पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि गांव मालवास कोहाड़ से चलने वाली से कुसुंभी, टीटानी, लोहानी होते हुए पशु पालकों व किसानों को लेकर पशु प्रदर्शनी भिवानी में पहुंचेगी। लेघां से चलने वाली बस जीतवानबास, हेतमपुरा होते हुए भिवानी आएगी। गांव कोहाड़ से चलने वाली बस दिनोद, देवसर होते हुए भिवानी आएगी। गांव ढ़ाणी बीरन से चलने वाली बस बीरण, बापोड़ा होते हुए भिवानी आएगी। गांव गुजरानी से चलने वाली बस घुसकानी व तिगड़ाना होते हुए भिवानी आएगी। गांव बलियाली से चलने वाली बस सुई, राजपुरा खरकड़ी होते हुए भिवानी आएगी। गांव नाथुवास से चलने वाली बस कालुवास, पालुवास होते हुए भिवानी आएगी। गांव ढ़ाणी किशनलाल से चलने वाली बस ढ़ाणी रामजस, ढ़ाणी मिळी, गौशाला सिवानी होते हुए भिवानी आएगी। एक-एक बस सिवानी व बड़वा से भिवानी आएगी।
डॉ. बागोरिया व डॉ. राठी ने बताया कि गांव नलोई से चलने वाली बड़वा, रूपाना होते हुए पशु प्रदर्शनी भिवानी में आएगी। इसी प्रकार से गांव गुरेरा से चलने वाली बस ढ़ाणी साहलेवाला, देवसर, किकराल होते हुए भिवानी आएगी। गांव सैनीवास से चलने वाली बस लीलस व बुद्धशैली होते हुए भिवानी आएगी। गांव गैंडावास से चलने वाली बस बखतावरपुरा, मोहिला होते हुए भिवानी आएगी। गांव कालोद से चलने वाली गुढ़ा होकर भिवानी आएगी। गांव सिवाच से चलने वाली बस मंढोली खुर्द, कलाली, तलवानी होते हुए भिवानी आएगी। गांव घंघाला से चलने वाली बस बिधवान, शेरपुरा, गढवा, खरकड़ी होते हुए भिवानी आएगी। गांव मोतीपुरा से चलने वाली बस झुप्पा कलां, झुप्पा खुर्द, ढ़ाणी भाखड़ा होते हुए भिवानी आएगी। गांव मिठ्ठी से चलने वाली बस मतानी, मोरकां, गरवा से भिवानी आएगी। गांव खेड़ा से चलने वाली बस धूलकोट, ढ़ाणी हुनात, ढ़ाणी धीरजा, ढ़ाणी बलहारा होते हुए भिवानी आएगी। एक बस तोशाम से भिवानी आएगी। एक बस गांव सागवान से भिवानी आएगी। गांव बागनवाला से चलने वाली बस खानक होते हुए भिवानी आएगी। गांव सरल से चलने वाली बस डाडम होते हुए भिवानी आएगी। गांव पटौदी से चलने वाली बस थिलोड़ होते हुए भिवानी आएगी। गांव बजीना से चलने वाली बस रिवासा,ढ़ाणी रिवासा, दांग कलां, दांग खुर्द होत हुए भिवानी आएगी। एक बस गांव ढ़ाणी माहू से किसानों/पशुपालकों को लेकर पशु-प्रदर्शनी भिवानी में पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि गांव सुंगरपुर से चलने वाली बस मनसरवास से होते हुए किसानों/पशु पालकों को लेकर भिवानी पशु प्रदर्शनी में पहुंचेगी। इसी प्रकार से गांव हसान से चलने वाली बस रोढां होते हुए भिवानी आएगी। गांव सोरड़ा जदीद से चलने वाली बस  नांगल व पाजू होते हुए से भिवानी आएगी। गांव सिरसी से चलने वाली बस चैहड़ खुर्द से भिवानी, गांव चैहड़ कला से चलने वाली बस गांव बिठन होते हुए भिवानी आएगी। गांव सुधीवास, से चलने वाली बस गांव पातवान, बहल, सेरला होते हुए भिवानी आएगी। गांव सुरपुरा कलां से चलने वाली बस सुरपुरा खुर्द, बहल, सेरला होते हुए भिवानी आएगी। एक बस बहल से भिवानी आएगी। गांव सोरड़ा कदीम से चलने वाली बस सहजमानपुर, बहल व सेरला होते हुए भिवानी आएगी। एक बस जीवीएच लोहारू से भिवानी आएगी। गांव सोहांसड़ा से चलने वाली बस फरटीया भीमा, फरटीया केहर व दादरी रोड़ होते हुए भिवानी आएगी। एक बस जीवीएच लोहारू से भिवानी आएगी। गांव ढ़ाणी ढोला से चलने वाली बस गागड़वास व दादरी रोड़ होते हुए भिवानी आएगी। गांव अहमदवास से चलने वाली बस बिसलवास से दादरी रोड़ होते हुए भिवानी आएगी। गांव बारवास से चलने वाली बस बसीरवास, झुप्पा खुर्द, झुप्पा कलां, गिगनाऊ होते हुए भिवानी आएगी। गांव ढ़ाणा जोगी से चलने वाली बस सेहर से होते हुए भिवानी आएगी। गांव दमकौरा से चलने वाली बस बरालु होते हुए भिवानी आएगी। गांव कुशलपुरा से चलने वाली बस गौठड़ा होते हुए किसानों/पशुपालकों को लेकर पशु-प्रदर्शनी भिवानी में आएगी।
उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को बस गांव झांझडा श्योराण से चलने वाली बस गिगनाऊ होते हुए पशु पालकों/किसानों को लेकर भिवानी पशु प्रदर्शनी में पहुंचेगी। इसी प्रकार से ढिगावा शामियान से चलने वाली बस ढिगावा जाटान, कुड़लबास, कुड़ल से भिवानी आएगी। दो बस गांव सिंघानी से भिवानी आएंगी। गांव खरकड़ी से चलने वाली बस गांव मनफरा होते हुए भिवानी, गां अलाउदीनपुर से चलने वाली बस गांव ढ़ाणी लक्ष्मण होते हुए भिवानी, गांव बुढ़ेडी से चलने वाली बस गांव पहाड़ी, नकीपुर होते हुए भिवानी, गांव अमीरवास से चलने वाली बस बुढेड़ा होते हुए भिवानी आएगी। इसी प्रकार  बड़दू जोगी से चलने वाली बस बड़दू मुगल, बड़दू नई से होते हुए भिवानी आएगी। गांव बड़दू धीरजा से चलने वाल बस बड़दू चैना, बड़दू पूर्ण से होते हुए भिवानी आएगी। एक बस गांव सुरपुरा कलां से भिवानी आएगी। एक बस गांव मंढोली कलां से भिवानी आएगी। गांव कासनी कलां से चलने वाली बस कासनी खुर्द, गोकुलपुरा होते हुए भिवानी आएगी तथा गांव ओबरा से भिवानी के लिए दो बस पशु पालकों व किसानों को लेकर पशु प्रदर्शनी भिवानी में आएंगी। उन्होंने बताया कि गांव सहरयारपुर चलने वाली बस सलेमपुर से भिवानी आएगी तथा गांव बिधनोई से चलने वाली बस नूनसर होते हुए भिवानी आएगी। गांव गोपालवास से चलने वाली बस हरियावास व सिधनवा होते हुए भिवानी आएगी। उन्होंने बताय कि गांव बैराण से चलने वाली बस गांव लाडावास से होते हुए किसानों/पशुपालकों को लेकर पशु-प्रदर्शनी भिवानी में पहुंचेगी।