कुरुक्षेत्र/ फरीदाबाद: आज सावन माह की शिवरात्रि है. इस मौके पर देशभर के शिवमंदिरों में देर रात से भी भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र और फरीदाबाद के मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. शिवरात्रि के मौके पर हरिद्वार से जल लेकर आए कांवड़ियों की भारी संख्या में भीड़ शिव मंदिरों में दिखी.
एक लोटा जल से खुश हो जाते हैं भोलेनाथ: कुरुक्षेत्र के प्राचीन श्री दुख भंजन महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी सुशील शास्त्री ने कहा, “आज का दिन पवित्र दिन माना जाता है. ऐसे में सभी श्रद्धालु भोलेनाथ की पूजा करने पहुंचे हैं. शिवजी एक लोटा जल में ही खुश हो जाते हैं. मंदिरों में श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा हुआ है. जिन लोगों को पुत्र प्राप्ति नहीं होती, विवाह में बाधा या कोई रुकावट है, ऐसे लोगों की सभी समस्याएं शिवजी दूर कर देते हैं. सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को एक लोटा जल चढ़ाने से ही सभी बाधाएं दूर होती हैं.”
फरीदाबाद शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़: फरीदाबाद में भी महाशिवरात्रि पर शहर के सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. लोग सुबह 5 बजे से मंदिरों में पहुंचने लगे और भगवान शिव के शिवलिंग पर जल, दूध, दही, बेलपत्र, भांग और धतूरा चढ़ाकर पूजा-अर्चना की. भक्तों ने भगवान भोलेनाथ से अपने घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
बिन मांगे सब दे देते हैं भोलेनाथ: फरीदाबाद में शिव मंदिर पहुंची एक श्रद्धालु ने कहा, “सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय होता है और इस महीने में पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.” वहीं, एक अन्य शिव भक्त ने कहा कि, ” मैं बचपन से ही शिवजी की भक्त हूं. शुरू से ही मुझे शिवजी पर आस्था है. भोलेनाथ इतने दयालु हैं कि बिना मांगे ही अपने भक्तों की मनोकामना पूरी कर देते हैं. इनसे कुछ भी मांगने की जरूरत नहीं पड़ती.
शिवभक्तों के लिए खास है ये दिन: वहीं, फरीदाबाद के शिव मंदिर के पुजारी कपिल भारद्वाज ने कहा, “सावन शिवरात्रि पर सुबह 3 बजे से दोपहर 12 बजे तक शिवलिंग पर जल चढ़ाने का शुभ समय रहता है. आज कई मंदिरों में रुद्राभिषेक और विशेष पूजा-पाठ का आयोजन भी किया जा रहा है. शिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए शिवरात्रि शिव भक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है.”