हांसी में सीएम उड़नदस्ते और NCERT की संयुक्त टीम ने मंगलवार दोपहर को किताबों की कई दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने सबसे पहले लाल सड़क के पास एक किताब घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सीएम उड़नदस्ता व NCERT की संयुक्त टीम द्वारा एक किताब घर के गोदाम चेक किए गए। उसके बाद बड़सी गेट के अंदर 2 बुक डिपो पर भी छापेमारी की गई। इस दौरान भारी संख्या में गोदाम में किताबों का स्टॉक मिला।
NCERT की टीम के अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया उन्हें सीएम फ़्लाइंग की तरफ से शिकायत मिली थी कि NCERT की नकली किताबें बेची जा रही है व कुछ किताबों में रेट की गड़बड़ी की जा रही है। जिसके बाद उन्होंने किताबों की दुकानों पर छापेमारी की और उन्होंने अभी तक 3 दुकानों को चैक किया है। NCERT टीम के अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया टीम द्वारा लगातार अलग-अलग शहरों में छापेमारी की जा रही है और जांच पड़ताल की जा रही है कि कहीं कोई फर्जीवाड़ा तो नहीं हो रहा। हांसी में छापेमारी के बाद कई दुकानदारों में हड़कंप का माहौल रहा।