हिसार: हिसार महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट की वीएफआर लाइसेंस को फिर से रिन्यूअल मिल गई है। यह मंजूरी 6 माह के लिए मिली है। इससे पहले भी एयरपोर्ट के पास वीएफआर की ही मंजूरी थी।एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है किया वीएफआरको लेकर रिन्यूअल हाल ही में 12 सितंबर को मिली है। एयरपोर्ट ने आईएफआर को लेकर आवेदन किया हुआ है। आईएफआर की मंजूरी भी कभी भी जारी हो सकती है। इसके बाद यहां नाइट लैंडिंग व खराब मौसम में भी हवाई जहाज उड़ान भर सकेंगी।
असल, में एयरपोर्ट पर लगे नेविगेशन सिस्टम फिलहाल इतने एडवांस नहीं है कि कम दृश्यता पर भी विमान की उड़ान भरी जा सके या लैंडिंग कराई जा सके। ऐसे में मौसम खराब होने की स्थिति में कई बार हिसार से आने जाने वाली फ्लाइट रद्द करनी पड़ती है। क्योंकि ऐसी स्थिति में यहां 5500 के आसपास दृश्यता रहती है। जरूरत 2800 मीटर से 3500 मीटर तक होती है।
ये होता है वीएफआर
वीएफआर का पूर्ण रूप विजुअल फ्लाइट रूल्स है, जो स्पष्ट, साफ मौसम की स्थिति के तहत पायलटों को दृश्य संकेतों का उपयोग करके विमान चलाने की अनुमति देता है। वीएफआर उड़ानों में बादल से आवश्यक दूरी बनाए रखनी होती है, अन्यथा पायलट के लिए खतरा हो सकता है। आईएफआर (इंस्ट्रूमेंट फ्लाइट रूल्स) यह वीएफआर का विपरीत है, जिसमें पायलट कम दृश्यता की स्थिति में उपकरणों का उपयोग करके उड़ान भरते हैं। यह एक रेटिंग है जो पायलट को सूर्यास्त से सूर्योदय तक उड़ान भरने की अनुमति देती है।