भूमि विवाद के चलते गोबिंदपुरा में जमकर चले तेजधार हथियार, दस घायल, तीन गंभीर

229
SHARE

भिवानी।

खेत के विवाद के चलते गांव गोबिंदपुरा में दो पक्षों में सोमवार सुबह जमकर तेजधार हथियार चले। दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। मामले की सूचना सदर पुलिस थाना को दी। झगड़े में कुलदीप, सत्यवान, ऋषि, कालु, सचिन, अजय, संजय, शमशेर, सुरेंद्र और सरोज घायल हैं।

मामला सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे का है। नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन गांव गोबिंदपुरा निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उनके परिवार के ही कुछ लोगों ने सोमवार सुबह कांटेदार तार लगा दिए। आरोपी पक्ष के लोग को कई बार मना किया, लेकिन उन्होंने कब्जा करना बंद नहीं किया। सुरेंद्र ने बताया कि रविवार को भी दोनों पक्षों की कहासुनी हुई थी, जिसमें उन्होंने पटवारी से पैमाइश करवाने की बात कही थी, मगर आरोपी पक्ष ने जबरन कब्जा कर लिया। विरोध करने पर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसकी वजह से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पक्ष से पांच-छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

वहीं दूसरे पक्ष से गांव गोबिंदपुरा निवासी बजरंग ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। उनकी जमीन है, जोकि तीन दादा की साझे की है। मगर आरोपी पक्ष से एक व्यक्ति ने पूरा किला बेचने के लिए 50 हजार रुपये एडवांस लिए हुए हैं। इसको लेकर आरोपी पक्ष ने इस जगह पर कब्जा कर लिया, जिसके विरोध में जब वे खेत में गए तो आरोपी पक्ष ने उन पर तेजधार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसकी वजह से उनके पक्ष से सात-आठ लोग घायल हो गए हैं। नागरिक अस्पताल में 10 लोगों की एमएलआर काटी है। इनमें से घायल अजय, कुलदीप और कालू को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया।
तीन की हालत गंभीर : डॉ. धर्मेंद्र
नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में तैनात डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि गांव गोबिंदपुरा में हुए झगड़े में करीब 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। बाकी घायलों का उपचार चल रहा है।
घायलों के बयान दर्ज कर करेंगे कार्रवाई
गांव गोबिंदपुरा में दो पक्षों में हुए झगड़े का नागरिक अस्पताल पुलिस चौकी से रोका प्राप्त हुआ है। इस संबंध में घायलों के बयान दर्ज कर मामले की कार्रवाई की जाएगी।

– एचसी सुमित, जांच अधिकारी, सदर पुलिस थाना।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal