10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड कल होंगे लाइव

91
SHARE

अभय ग्रेवाल, भिवानी।

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित/स्वयंपाठी वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च -2024 के लिए छात्रों के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 20 फरवरी से लाइव होंगे। प्रदेशभर में 1482 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 5 लाख 80 हजार 533 परीक्षार्थी 10वीं व 12वीं की परीक्षा देंगे।

भिवानी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने सोमवार को बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 20 फरवरी से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव किये जा रहे हैं। सभी स्कूल मुखिया बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.on पर यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन करते हुए अपने स्कूल परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसके अतिरिक्त मुक्त विद्यालय फ्रेश, रि-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, मंर्सी चांस, कंपार्टमेंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिये गये लिंक से पिछले अनु क्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं मुक्त स्कूल -फ्रेश श्रेणी के परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरते हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इतने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

उन्होंने आगे बताया कि फरवरी/मार्च-2024 में होने वाली बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में 5 लाख 25 हजार 353 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। इसमें सेकेंडरी कक्षा के 3 लाख 3 हजार 869 और सीनियर सेकेंडरी के 2 लाख 21 हजार 484 परीक्षार्थी शामिल हैं। मुक्त विद्यालय परीक्षा में प्रदेशभर में करीब 55,180 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। 10वीं के 23,270 तथा 12वीं के (मुक्त विद्यालय) के 31,910 परीक्षार्थी शामिल हैं।

सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित/स्वयंपाठी की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च तक और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 27 फरवरी से 02 अप्रैल, 2024 तक संचालित करवाई जाऐगी। परीक्षा का समय 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा। परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है।

एडमिट कार्ड की त्रुटि करा लें ठीक

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट लेने उपरांत अपने विवरण भली-भांति जांच लें। यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो तुरंत बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क करते हुए शुद्धि से सम्बन्धित मूल दस्तावेज एवं वांछित शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होकर शुद्धि करवा सकते हैं।

परीक्षा आरम्भ होने उपरांत परीक्षार्थी को फोटो व हस्ताक्षर में त्रुटि ठीक करवाने की अनुमति नहीं होंगी। सभी नियमित परीक्षार्थी विद्यालय वर्दी में विद्यालय आई.डी. कार्ड/मूल आधार कार्ड एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आयेगें।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal