सोनीपतः गांव जुआं में दसवीं कक्षा के तीन छात्रों हिमांशु ने आठवीं कक्षा के छात्र का अपहरण कर चाकू और बर्फ तोड़ने के सुए मारकर घायल दिया। कर आरोपित उसका बाइक पर अपहरण कर नहर किनारे ले गए थे। जहां फिलहाल पीड़ित का खानपुर मेडिकल में इलाज चल रहा है।
मोहाना थाना पुलिस ने नाबालिग आरोपितों को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है। दिल्ली के लामपुर गांव का रहने वाला 14 वर्षीय हिमांशु आठ साल से मां के साथ जुआं में रह रहा है। हिमांशु गांव के सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है। शनिवार सुबह साढ़े सात बजे वह स्कूल गया था।
दोपहर करीब ढाई बजे छुट्टी के बाद उसके ही स्कूल के दसवीं कक्षा के तीन छात्र बाइक पर पहुंचे और उसे जबरन उठाकर नहर की कच्ची पटरी पर ले गए। वहां तीनों ने उस पर चाकू और बर्फ तोड़ने वाले सुए से पेट, कमर और गर्दन पर कई वार किए और अधमरा छोड़कर फरार हो गए। सूचना के बाद उसके नाना सत्यनारायण व अन्य स्वजन मौके पर पहुंचे तो वह खून से लथपथ बेसुध पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

















