पानी के टब में डूबने से 11 माह की मासूम की मौत

908
SHARE

जींद 06.06.2021 इम्पलाइज कालोनी में रविवार को बाप ने अपनी मासूम बेटी को टब में बैठा दिया, इतफाकिया मासूम के भाई ने पानी की टूंटी को चला दिया। टब का जल स्तर बढने से मासूम बालिका की डूबने से मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने मृतका के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार इम्पलाइज कालोनी निवासी विक्रम ने अपनी 11 माह की बेटी अर्चना को नहलाने के लिए टब में बैठा दिया। उसी दौरान विक्रम के पास कॉल आ गई, जिसके चलते वह मासूम को टब में छोड़ अपने काम पर चला गया। उसी दौरान अर्चना का चार वर्षीय भाई चिराग भी वहां पर पहुंच गया। जिसने पानी की टूंटी को चला दिया। जिसके चलते टब का जल स्तर बढ गया और मासूम अर्चना डूब गई। इतफाकिया अर्चना की मां रेखा का ध्यान टब की तरफ गया तो उसे पानी से बाहर निकाल तुरंत सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अर्चना को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतका के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। शहर थाना के जांच अधिकारी कमल ने बताया कि बालिका को नहलाने के उद्देश्य से टब में बैठाया था। जिसके चलते बालिका की डूबने से मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।