अवैध पूल में तैराकी सीखते 11 वर्षीय बच्चे की मौत, काफी कोशिशों के बाद भी नहीं बचाई जा सकी जान

SHARE

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में स्विमिंग पूल में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से आसपास के इलाके में गम का माहौल है।  गांव नाहरी में एक फार्म हाउस में बिना प्रशिक्षक के अवैध पूल में तैराकी सिखाई जा रही थी। बिना मानकोंं को पूरा किए यह पूल चल रहा है। बताया गया कि 100 रुपये घंटा फीस लेकर तैराकी सिखाई जाती है।

जानकारी के अनुसार, साइकिल की दुकान पर काम सीखने वाला 11 साल का बच्चा पहली बार पूल में उतरा था, जिस वह उसकी डूबने से मौत हो गई। बच्चे के डूबने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि आसपास कई बच्चे तैराकी करते दिखाई दे रहे हैं।

वहीं, सीसीटीवी में देखा गया कि बच्चा जब डूबने लगा तो उसने जान बचाने के लिए काफी देर तक हाथ-पैर मारे, पर किसी ने नहीं बचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद इटावा के लिए भिजवा दिया।