चरखी दादरी में हादसे में 4 महिलाओं समेत 12 घायल

1318
SHARE

चरखी दादरी।

नेशनल हाइवे 334 बी पर गांव बिरही व पांडवन के बीच सोमवार को एक ट्राला ने क्रूजर गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में 4 महिलाओं समेत 12 व्यक्ति घायल हो गए। ये भिवानी जिले के गांव बुढेड़ी से क्रूजर में सवार होकर गुरुग्राम में बहन के घर भात भरने जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिवानी जिले के गांव बुढेड़ी निवासी लोग गुरुग्राम में भात भरने जा रहे थे। जब वे चरखी दादरी जिले के गांव बिरही व पांडवान के बीच पहुंचे तो सामने से आ रहे एक ट्राला ने उनकी क्रूजर गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद क्रूजर गाड़ी दो तीन पलटी मारी और सड़क के साथ लगते खेतों के समीप जाकर पलट गई। गाड़ी में सवार 4 महिलाओं सहित 12 लोग घायल हो गए।

बाद में राहगीरों ने उन्हें चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया है। क्रूजर ड्राइवर महा सिंह सहित 3 लोगों को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। जबकि बाकी का चरखी दादरी सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। आमने सामने की टक्कर में दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ट्राला ड्राइवर ट्राले को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

क्रूजर सवार घायलों में बुढेड़ी निवासी सुखबीर, ज्योती, धमेंद्र, रत्न सिंह, सतबीर,सुमित, मनीषा, महासिंह, वेद प्रकाश, चंद्रमुखी, रविता व अजीत शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal