नूंह : नूंह ज़िले के नगीना, पिनगवां और फिरोजपुर झिरका ब्लॉकों की सरपंच एसोसिएशन ने कांग्रेस विधायक मामन खान का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। वजह यह है कि विधायक ने विधानसभा में पंचायतों के कामकाज और लेखे-जोखे को लेकर एक तारांकित प्रश्न (Starred Question) पूछा था, जिससे सरपंच नाराज़ हो गए।
12 अगस्त को जिला परिषद के सीईओ ने सभी सरपंचों को पत्र लिखकर कहा कि विधायक के इस सवाल से जुड़ी जानकारी 24 घंटे में दें। यह पत्र जब सरपंचों तक पहुँचा, तो उन्होंने इसे अपनी प्रतिष्ठा पर चोट माना और वे भड़क गए। सरपंचों और तीनों ब्लॉकों की एसोसिएशन ने बैठक कर विधायक के बहिष्कार की घोषणा कर दी।
150 गांव में करीब 132 पंचायतें है
इस स्थिति को संभालने के लिए विधायक मामन खां ने आधी रात को ही विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण को पत्र भेजकर अपना स्टार्ड क्वेश्चन वापस ले लिया। बता दें, इन तीनों ब्लॉकों में 150 से ज़्यादा गांव और 132 पंचायतें हैं।