कांस्टेबल भर्ती में 137 संदिग्ध उम्मीदवार:अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार

93
SHARE

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अब तक 137 संदिग्ध उम्मीदवार मिल चुके हैं। आयोग ने इसकी सूची तैयार कर ली है। अंतिम दिन 21 जनवरी को 4 उम्मीदवार और संदिग्ध मिले। यह जब बायोमीट्रिक अटेंडेंस लगाने आए तो वह मिस मैच हो गई। ऐसे में अब तक कुल 137 उम्मीदवार ऐसे हो गए हैं, जिन्होंने भर्ती में फर्जीवाड़ा किया।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 3 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक पीएमटी में अनुपस्थित रहने वाले युवाओं को 21 जनवरी को अंतिम मौका दिया। शुक्रवार को 286 उम्मीदवार परेड ग्राउंड में पहुंचे। इसमें से 282 सही मिले। जबकि 4 उम्मीदवारों के बायोमीट्रिक का मिलान नहीं हुआ।

मामलें में अब तक कुल 13 आरोपी गिरफ्तार

मामले में अब तक संदीप वासी फरीदुपर जिला हिसार,विनोद वासी गांव अलीपुरा तहसील उचाना जिला जींद, मोहित वासी गांव चन्द्रावल जिला फतेहबाद हाल आर्य नगर निवासी हांसी, जोनी कुमार वासी गांव मोहाना जिला कैथल, रवि कुमार वासी गांव भवर जिला सोनीपत, मुकेश कुमार वासी पूंडरी जिला कैथल,अशोक कुमार उर्फ शोकी पाना जिला हिसार, रमन वासी खेडी उकलाना हिसार, पंकज कुमार वासी एडवोकेट कालोनी हांसी हिसार तथा पवन कुमार वासी बिठमाठा उकलाना हिसार, संदीप उर्फ महा सिंह वासी गांव खेडी जिला रोहतक तथा वासिम वासी गांव धनौंदा खुर्द नरवाना जिला जींद,रोहित कुमार गांव कन्होरी थाना रोडाई जिला रेवाडी को गिरफ्तार किया गया है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal