अंबाला और यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से 16 की मौत

295
SHARE

अंबाला।

हरियाणा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का सिलसिला थमा नहीं है। अंबाला और यमुनानगर में अब तक 16 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, पुलिस का आंकड़ा 15 तक पहुंचा है। यमुनानगर में शुक्रवार को भी शराब पीने से 6 लोगों की मौत की बात सामने आई।

दूसरा बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि अंबाला की अवैध फैक्ट्री में तैयार हुई 200 शराब की पेटियां कहां-कहां सप्लाई हुई। अंबाला पुलिस के मुताबिक, सारी पेटी यमुनानगर में सप्लाई हुई, लेकिन यमुनानगर पुलिस ने अब तक यह खुलासा नहीं किया है कि आखिर किस-किस शराब के ठेके पर कितने-कितने पेटियों की सप्लाई हुई थी?। मामले में DSP बराड़ा अनिल कुमार की अगुवाई में CIA-1, CIA शहजादपुर और मुलाना थाना प्रभारी जांच कर रहे हैं।

यमुनानगर में लगातार बढ़ रहा मौत का ग्राफ
पिछले 3 दिनों से लगातार मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। संदिग्ध मौत होने के बाद ही सामने आ रहा है कि शराब पीने से मौत हुई है। ज्यादातर मौतें यमुनानगर के ग्रामीण क्षेत्र में हुई हैं। अंबाला में भी उन्हीं UP के दीपक व शिवम की मौत हुई है, जो फैक्ट्री में अवैध रूप से शराब बनाते थे।

उधर, अंबाला में अवैध फैक्ट्री चलाने वाला मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली का पुलिस को कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। अंबाला और यमुनानगर पुलिस की टीम दबिश दे रही हैं। इस मामले में अंबाला पुलिस खेत के मालिक उत्तम, पुनीत के अलावा शराब बनाने में शामिल आरोपी शेखर UP के गांव खिवाड़ (मेरठ) और प्रवीण गांव कुरथल (मुजफ्फरनगर) को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज चुकी है।

गैंग का मास्टरमाइंड गांव उगाला निवासी अंकित उर्फ मोगली फरार चल रहा है, जबकि गांव थंबड़ निवासी कपिल पंडित को यमुनानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कपिल पंडित व अंकित उर्फ मोगली को गांव धनौरा निवासी पुनीत ने उत्तम की बंद पड़ी फैक्ट्री को किराए पर दिलवाया था।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal