केबल ट्रक में फंसने से 17 बिजली पोल धराशायी, आपूर्ति प्रभावित

SHARE

जूई। जूई बिजलीघर के ढांगर फीडर की केबल शनिवार देर रात तुड़े से भरे ट्रक में उलझने से टूट गई जिससे 11 हजार केवी के 17 पोल टूट गए और ट्रांसफार्मर भी नीचे गिर गया। हादसे के समय बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना में एक पोल पास के मकान पर गिर गया जिससे दीवारों में दरारें आ गईं। आसपास के दुकानदारों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। जूई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक व परिचालक को हिरासत में लिया। ट्रक मालिक ने बिजलीघर को हुए नुकसान की भरपाई करने पर सहमति जताई है। ढांगर फीडर को दुरुस्त करवाने का काम शुरू कर दिया गया है। बिजलीघर कर्मचारी और श्रमिक बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटे हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है जिससे किसानों गेंहू व सरसों की फसल में सिंचाई करने में दिक्कत आ रही है।
पोल के गिरने से मकान की दीवारें दरक गईं, लोग बाल-बाल बचे
हादसे में एक पोल मकान पर गिर गया जिससे मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना रात के समय होने से कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक और परिचालक को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू की। इस बारे में जूई थाना प्रभारी मुरारीलाल ने बताया कि तुड़े से भरे ट्रक द्वारा केबल और पोल तोड़ने की शिकायत मिली थी। दोनों पक्षों में सहमति बन गई है। ट्रक मालिक फीडर को ठीक करवाने का काम कर रहा है और बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।