Charkhi Dadri में 18 वर्षीय छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, इसी सत्र में पास की थी 12वीं की परीक्षा

SHARE

चरखी दादरी  : जिले के गांव शीशवाला में 18 वर्षीय छात्रा ने अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में जहर निगल लिया। जहर के प्रभाव से हालत बिगड़ने पर परिजन उसे दादरी के सिविल अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बाद में शव को चरखी दादरी सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां सदर थाना पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

मृतका की पहचान 18 वर्षीय सरिता के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि सरिता गांव के सरकारी स्कूल से इसी सत्र बारहवीं कक्षा पास की थी। उसने 500 में से 392 अंक हासिल किए थे और वह इन नंबरों से खुश थी। परिजन हैरान है कि अचानक से उसने यह कदम कैसे उठा लिया। परिजनों ने बताया कि बीती रात को करीब साढे 8-9 बजे सरिता की हालत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगी। उसने अपनी मां को बताया कि उसने जहर निगल लिया है। जिसके बाद परिजन उसे चरखी दादरी के एक निजी अस्पताल लेकर पहुचे जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पिता के बयान दर्ज कर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।