अंबाला : अंबाला पुलिस ने अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। शहर के व्यस्ततम इलाके जगाधरी गेट पर स्थित एक दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने 19 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस टीम ने जब दुकान के अंदर दबिश दी, तो वहां बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे थे। पकड़े गए 19 लोगों में एक नाबालिग भी शामिल था। पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए और कानून के नियमों का पालन करते हुए नाबालिग को हिरासत में लेने के बजाय उसके परिजनों को बुलाया और उसे उनके सुपुर्द कर दिया। साथ ही परिजनों को हिदायत दी गई कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें।
जुआरियों का कोर्ट तक निकाला पैदल मार्च
इस कार्रवाई की सबसे खास बात यह रही कि पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को सरकारी गाड़ी में ले जाने के बजाय पैदल ही अंबाला कोर्ट तक ले जाने का फैसला किया। शहर के बीचों-बीच से पुलिस के कड़े पहरे में गुजरते इन जुआरियों का यह ‘पैदल मार्च’ चर्चा का विषय बना रहा। पुलिस का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से समाज में एक कड़ा संदेश जाता है और अपराध करने वालों में कानून का खौफ पैदा होता है।

















