1965 विद्यार्थियों ने आठ केंद्रों पर दी NMMS परीक्षा

SHARE

भिवानी। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएस) परीक्षा का आयोजन रविवार को जिले में आठ केंद्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस परीक्षा के लिए कुल 2,380 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 1,965 विद्यार्थी उपस्थित रहे जबकि 415 परीक्षा में नहीं पहुंचे। सभी परीक्षा केंद्रों पर तीन घंटे तक हुई परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी रखी गई।

राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी विद्यार्थियों की पढ़ाई को प्रोत्साहन देना है। राजकीय एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों में अध्ययनरत आठवीं के वे विद्यार्थी जो परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी। यह राशि प्रति माह एक हजार रुपये के रूप में विद्यार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी जिससे वे कॉपियां, पेन, बैग, जूते सहित आवश्यक शैक्षिक सामग्री खरीद सकेंगे।

सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक चली परीक्षा

परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित रहा जिसमें विद्यार्थियों को 180 मिनट दिए गए। परीक्षा दो चरणों में हुई। पहले चरण में मानसिक योग्यता से जुड़े 90 प्रश्न पूछे गए जबकि दूसरे चरण में सामाजिक विज्ञान, गणित और विज्ञान विषय से जुड़े कुल 90 प्रश्न शामिल रहे। दोनों चरणों में सभी प्रश्न एक-एक अंक के थे।

इन विद्यालयों में बनाए परीक्षा केंद्र

एनएमएमएस परीक्षा शहर के गोस्वामी चंद्रगिरी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बावड़ी गेट, पीएमश्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल वैश्य कॉलेज रोड, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल हनुमान ढाणी, एसएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय चौपटा, सैनिक हाई स्कूल विद्यानगर, फूला देवी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टीआईटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तोशाम रोड तथा वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिनोद गेट में आयोजित हुई।

राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति योजना परीक्षा के लिए 2,380 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा शहर के आठ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई गई। जिसमें 1965 विद्यार्थी उपस्थित तो 415 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से संचालित हुई।