चंडीगढ़ : प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से न निभाने पर 2 आशा वर्कर्स को सेवा से हटा दिया है। मामला हरियाणा के सोनीपत और पंचकूला जिलों से सामने आया है। पहले मामले में सोनीपत की एक आशा वर्कर पर गंभीर आरोप लगे हैं। जांच में पता चला कि उसका पति दिल्ली से अवैध रूप से एमटीपी किट लाकर सोनीपत में बेच रहा था। इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दूसरा मामला पंचकूला का है, जहां एक गर्भवती महिला, जो पहले से तीन बच्चों की मां थी, की मौत हो गई। आरोप है कि क्षेत्र की आशा वर्कर ने गर्भवती महिला की सही से निगरानी नहीं की, जिसके कारण उसकी जान चली गई। विभाग ने इसे लापरवाही मानते हुए उसकी सेवा समाप्त कर दी। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने आयुष विभाग के डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि अवैध रूप से बिकने वाली एमटीपी किट पर सख्त निगरानी रखी जाए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।