2 बुलेट बाइक पर लगा था मॉडिफाई साइलेंसर, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 26 हजार का चालान

SHARE

हिसार के हांसी में बुलेट बाइक का ट्रैफिक पुलिस ने 26 हजार का चालान किया है। बता दें ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाइक के पटाखों की जांच के लिए अभियान चलाया गया, जिसमें रामायण टोल प्लाजा पर लगाए गए नाके पर दो बुलेट को पकड़ा , जिसमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगाया गया था। इसके चलते पुलिस ने उसका 26 हजार का चालान किया है।

जानकारी के अनुसार रामायण टोल प्लाजा पर लगाए गए नाके पर इंटरसेप्टर इंचार्ज खुशदिल ने हांसी की तरफ से आ रहे बुलेट बाइक को रुकवाया। अभियान के तहत पुलिस ने बाइकों की जांच की। जांच में पाया गया कि कुछ बाइक चालकों ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाए थे, जो चलते समय पटाखे जैसी आवाजें करते हैं, जिससे न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण होता है बल्कि अन्य राहगीरों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है।

इसमें ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर, ड्राइविंग लाइसेंस का ना होना और वैध नंबर प्लेट का ना होने पर कार्रवाई की और दोनों बुलेट बाइक का 10,500 और 15,500 रुपये का चालान किया गया।