हरियाणा पहुंची 20 लाख की भव्य कांवड़, दर्शन के लिए उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

SHARE

रेवाड़ी : शिव भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम उस समय देखने को मिला जब हरिद्वार से रेवाड़ी पहुंची करीब 20 लाख की भव्य कावड़ ने पूरे शहर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। हनुमान जी की 11 अलग-अलग अद्भुत आकृतियों से सजी इस कावड़ को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भाव-विभोर श्रद्धालु सेल्फी लेते नजर आए, तो कई भक्त मंत्रमुग्ध होकर आरती में लीन हो गए।

रेवाड़ी के आजाद नगर से 41 शिवभक्तों का जत्था 17 जुलाई को हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था, जो अब इस भव्य कावड़ के साथ लौट चुका है। इस कावड़ की विशेषता यह है कि इसमें 14 फिट उची हनुमान प्रतिमाएं हैं, जिनके साथ 11 विशिष्ट रूपों वाली भव्य मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं।

11 लोगों की टीम ने की कांवड़ तैयार

शिव भक्तों का कहना है कि यह अब तक की उनकी 13वीं कावड़ है और इस वर्ष की सबसे महंगी कावड़ मानी जा रही है। इस कावड़ को बनाने और सजाने में 11 लोगों की टीम ने दिन-रात मेहनत की। हरिद्वार से रेवाड़ी तक के मार्ग में इस कावड़ का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। गुरुग्राम में स्थानीय विधायक मुकेश शर्मा ने भी इस विशेष कावड़ की आरती की और शिवभक्तों को सम्मानित किया। अब यह कावड़ रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड पर विराजमान है और मंगलवार को शिवालय में इसका भव्य जलाभिषेक किया जाएगा। भक्तों की आस्था और शिवभक्ति का यह अद्वितीय दृश्य पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।