रोहतक में पकड़ी गई 3 किलो चरस:बैग में लेकर पैदल बस स्टैंड जा रहा था तस्कर

217
SHARE

हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने तीन किलो चरस के साथ एक तस्कर को दबोच लिया है। शोल्डर बैग में चरस को भर कर ले जा रहे तस्कर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद नाकाबंदी कर पकड़ा। बैग की तलाशी के बाद चरस को बरामद कर आरोपी पर केस दर्ज किया गया है। उसके साथ तस्करी में और कौन-कौन शामिल है, इसकी पूछताछ की जा रही है।

पैदल ही आ रहा था बस स्टैंड की ओर

एएसआई विनोद ने थाना सांपला में केस दर्ज कराते हुए बताया है कि वह और उनकी टीम के साथियों को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर सांपला बस स्टैंड की ओर जा रहा है। मौके पर जाकर नाकाबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। उसके कंधे पर लटके बैग की तलाशी के लिए राजपत्री अधिकारी को भी मौके पर बुलाया गया। बैग में भारी मात्रा में चरस मिली। इसका वजन तीन किलोग्राम बैठा। आरोपी पर नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

यूपी का है निवासी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरेंद्र निवासी बरेली, यूपी बताया है। उससे अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। वहीं यह माल कहां सप्लाई करने जा रहा था, कहां से लाया था आदि सवालों का भी जवाब मांगा जा रहा है। मामले में सांपला थाना पुलिस का कहना है कि अन्य अरोपियों की भी जानकारी निकालकर कार्रवाई की जाएगी।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal