सोनीपत में भाऊ गैंग के 3 शार्पशूटरों का एनकाउंटर

125
SHARE

सोनीपत।
सोनीपत में शुक्रवार रात को पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई है। इसमें कुख्यात गैंगस्टर फिरौती किंग हिमांशु भाऊ गैंग के 3 कुख्यात शार्प शूटरों को पुलिस ने मार गिराया। इस दौरान दिल्ली क्राइम ब्रांच के एक सब इंस्पेक्टर अरूण को भी गोली लगी। पुलिस ने रात को ही तीनों बदमाशों के शव अस्पताल पहुंचा दिए।
पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों की पहचान हिसार निवासी आशीष उर्फ लालू, हिसार के गांव खरड़ निवासी सन्नी खरड़ और सोनीपत के गोहाना के गांव रिंढाना निवासी विक्की के रूप में हुई है। हिसार में व्यापारियों से मांगी गई फिरौती समेत कई मर्डर व अन्य वारदातों में इनका हाथ है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी पर लाखों रुपए का इनाम रखा था। सभी पर हरियाणा और दिल्ली में लूट, हत्या, फिरौती जैसे करीब 29 केस दर्ज हैं। पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी।
जानकारी के अनुसार सोनीपत के खरखौदा गांव में छिनौली बाइपास पर सोनीपत STF(स्पेशल टास्क फोर्स) और न्यू दिल्ली रेंज पुलिस ने यह जॉइंट ऑपरेशन किया था। इन बदमाशों से पुलिस को 5 ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए हैं।
शुक्रवार रात करीब नौ बजे एसटीएफ सोनीपत प्रभारी योगेंद्र दहिया के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी। वहीं न्यू दिल्ली रेंज क्राइम ब्रांच की एक टीम भी खरखौदा क्षेत्र में थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि भाऊ गैंग से जुड़े 3 बदमाश छिनौली रोड से आने वाले हैं। पुलिस को उनके पास हथियार होने की सूचना थी। इसी बीच पुलिस ने रोहतक बाइपास के पास नाका लगा दिया।
कुछ देर बाद सफेद रंग की किया गाड़ी पुलिस को आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर दी। जिसके बाद दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें 3 शार्पशूटरों को गोली लग गई। पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस जॉइंट ऑपरेशन में एसटीएफ सोनीपत प्रभारी योगेंद्र दहिया, एएसआई रामनिवास, राजेंद्र कुमार, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, विकास, रोहित, राकेश कुमार और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम में DCP अमित गोयल, ACP उमेश बर्थवाल] क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर रामपाल, सब इंस्पेक्टर मुकेश, सब इंस्पेक्टर हेमंत, सब इंस्पेक्टर प्रमोद, नरेंद्र कुमार, अमित गुलिया, अमित सिंधु, ओमबीर, संजय, धर्मेंद्र शामिल रहे।
मुठभेड़ में मारे गए 2 बदमाश हरियााणा और दिल्ली में हत्या, लूट और रंगदारी के मामलों में शामिल थे। हिसार के खारिया निवासी आशीष लालू और खरड़ निवासी सन्नी पिछले सात साल से अपराध की दुनिया में थे। दोनों पर पुलिस रिकार्ड में दर्जनों मामले दर्ज हैं। हिसार पुलिस ने लालू पर 10 हजार रुपए इनाम रखा था। दोनों शराब के कारोबार में से अपराध की दुनिया तक पहुंचे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal