नूंह : नूंह जिले में पशुओं की चोरी लगातार बढ़ रही है। पशुओं की लगातार बढ़ रही चोरी का कारण मेवात में बढ़ता नशा मानें या फिर बूचड़खाने क्योंकि मेवात में संचालित बूचड़खानों में चोरी करने के बाद तुरंत पशुओं को पहुंचा दिया जाता है, जहाँ पर उनको काट दिया जाता है।
ताज़ा मामला नूंह जिले के नगला जमालगड़ गांव का है जहां रात के अंधेरे में लोग सोए हुए थे, तभी कुछ चोर अंधेरे का फायदा उठाकर गांव में घुस आए और घर के पास बंधी 2 बैंश दो गायों को खोल लिया। चारों द्वारा पशुओं को चोरी कर ले जाते हुए चोरों की CCTV कैमरे में तस्वीर क़ैद हो गई। चोर पशुओं को चोरी कर जंगलों में खड़े ज्वार बाजरा के खेतों से पिकअप गाड़ी में चढ़ाने के लिए ले जा रहे थे। चोरी होने के कुछ ही मिनट बाद ग्रामीणों की आंख खुल गई।
ग्रामीणों ने जागने के बाद पशुओं को देखा तो वहां पर पशु नहीं मिले तो उन्होने CCTV कैमरे को चेक किया जिसमें चोर पशुओं को चोरी करते हुए दिखाई दे रहे थे और जंगल की तरफ़ ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने CCTV फोटो में दिखाई दे रहे चोरों का पीछा किया तो घरों से कुछ ही दूरी पर 1 जवार के खेत में गाय को काटने के लिए लेटा रखा था, जैसे ही ग्रामीण आते दिखे तो गाय को छोड़कर अवैध हथियार से फायरिंग करते हुए फरार हो गए। जब ग्रामीण कुछ आगे चले तो ग्रामीणों को एक पिकअप गाड़ी दिखाई दी जिसमें तीन लोग सवार थे।
ग्रामीणों ने पिकअप गाड़ी को रोका और गाड़ी में सवार लोगों से पूछा कि आप कहां से आ रहे हो तो वो लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो ग्रामीणों ने श़क के आधार पर पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया और पिकअप में सवार लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने क़बूल किया कि वो ही पशुओं को चोरी करने के लिए आए थे। जिनके चार साथी भाग गए। ग्रामीणों ने तीनों चोरों को पकड़कर उनकी पिटाई की और उनके बाल काट दिए। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ग्रामीणों ने अब चोरों को पुन्हाना थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि चोर रात के समय में पशुओं को चोरी करते हैं और नज़दीक संचालित मीट फैक्ट्री में ले जाकर कटवा देते हैं।ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से चोरों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने की माँग की है और फ़रार हुए चार चोरों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है।