सोहना : गुरुग्राम जिले के सोहना में गड्ढे में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक अरावली की पहाड़ियों में झरने को देखने गए थे। मृतकों की पहचान सुरजीत, आशीष और देवेंद्र के रूप में हुई है। हादसे की सूचना सोहना फायर विभाग व एंबुलेंस को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को गहरी खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार तीनों युवक मूलरूप से यूपी के इटावा के रहने वाले थे। गुरुवार की दोपहर ये अरावली की पहाड़ियों में झरना देखने और नहाने गए थे। इनसे एक युवक गहरे गड्ढे में गिर गया। उसका बचाने के लिए दो अन्य भी उतर गए। बताया जा रहा है कि गहरी खाई में पानी ज्यादा होने के कारण तीनों बाहर नहीं आ सके। इससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरा मच गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने तीनों के शवों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि तीनों युवकों के परिजन तीनों छात्र पढ़ाई करते थे। इनके परिजन भौंडसी की एक कालोनी में रहते है। फिलहाल पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर मोर्चरी में रखवा दिया है।