33 गुम हुए मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को सौंपा गया – एसपी वरुण सिंगला

168
SHARE

भिवानी।

पुलिस अधीक्षक भिवानी के निर्देशन पर कार्य करते हुए जिला भिवानी की साईबर सैल ने आम जनता के गुम हुए 33 मोबाइल फोन को कड़ी मेहनत करके ट्रेस आउट किया गया है। आज पुलिस अधीक्षक भिवानी वरुण सिंगला आईपीएस ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में खोए हुए मोबाइल फोन उनके मालिक को दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भिवानी ने आमजन से अपील की है कि वह अपने मोबाइल फोन का विशेष तौर पर सार्वजनिक स्थलों पर ध्यान रखें व किसी अनजान व्यक्ति को प्रभावी कार्य न होने पर अपने मोबाइल से बात करने के लिए न दें। वही मोबाइल फोन गुम होने की स्थिति में तुरंत अपना नंबर ब्लॉक करवा कर निकटवर्ती पुलिस को तुरंत सूचित करें। ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति किसी प्रकार से गुम हुए मोबाइल फोन का गलत प्रयोग ना कर सकें।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal