पानी के टैंक में मिले 4 शव : मां सहित तीन बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

217
SHARE

नारनौल महेंद्रगढ़ जिले गांव दुबलाना में एक किराये के मकान में रहने वाले परिवार के चार सदस्यों के शव वहां बने वाटर टैंक में मिले है। सुबह पति के साथ कहासुनी होने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलु को देखकर जांच में जुटी है। मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर से एक मजदूर परिवार बीते माह मार्च से गांव दुबलाना में आकर एक किराये के मकान में रह रहा था। दोनों पति पत्नी मजदूरी कर रहे है। सोमवार सुबह पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद पति मजदूरी पर चला गया और पत्नी ने मजदूरी पर जाने से इंकार कर दिया था। शाम को जब पति वापस मकान पर लौटा तो उसे वहां बने वाटर टैंक के अंदर पत्नी सावित्री, दो बेटे मयंक व नीरज और एक लड़की का शव मिला है। इस घटनाक्रम के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। इस घटना के पीछे सही कारण तक अभी पुलिस नहीं पहुंची है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal