अंबाला : अंबाला जिले के शहजादपुर के गांव दीनारपुर में बाड़े में बंध पालतू भेड़ों के झुंड को किसी अनजान जानवर ने नोच लिया, जिससे करीब 45 भेड़ों की मौत हो गई। सुबह जब पशुपालक संभालने आया तो भेड़ें मृत मिली। ये भेड़ों दो पशुपालकों की थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के लिए वेटरनेरी डॉक्टर को मौके पर बुलाया।
पशुपालक संदीप ने बताया कि वह शनिवार की रात को भेड़ों को बाड़े में ठीक-ठाक छोड़कर गया था। सुबह जब वह उन्हें संभालने आया तो करीब 45 भेड़ें मृत पड़ी हुई थी। भेड़ों को किसी अनजान जानवर ने नोचा हुआ था। संदीप ने बताया कि ये भेड़ें उसकी और एक अन्य पशुपालक की थी। उसने बताया कि इन भेड़ों के सहारे ही वह अपना जीवन गुजर बसर करते थे। संदीप ने बताया इन भेड़ों की मौत से उन्हें करीब 7-8 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।
जांच करने पर मौत का पता लगेगा- एसएचओ
वहीं शहजादपुर एसएचओ ने बताया कि पशुपालक की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। जहां करीब 40-45 भेड़ों की मौत हुई है। मौके पर वेटरनेरी डॉक्टर को जांच के लिए बुलाया गया है। जांच में ही पता चलेगा कि भेड़ो की मौत का कारण क्या रहा। फिलहाल शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।