जींद : रोड एक्सीडेंट में 5 की मौत

962
SHARE

जींद।

मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। पानीपत रोड पर गांव निर्जन के पास एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। 7 साल की बच्ची घायल है। मरने वालों की पहचान हिसार के बरवाला के गांव खरकड़ा निवासी राकेश, राकेश की पत्नी कविता, राकेश का 5 साल का बेटा अरमान,12 साल की बेटी किरण, बेटा अमित उर्फ काला के रूप में हुई है।

राकेश अपने ससुर की मौत होने के बाद पानीपत के रसूलपुर गांव शोक जताने गया था। अपने परिवार के समेत पानीपत से वापस आ रहा था। बाइक पर 6 लोग सवार थे। निर्जन के पास एक कैंटर ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई और एक 7 वर्ष की बच्ची सीरत गंभीर रूप से घायल हो गई।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal