सड़क हादसे में 5 की मौत:ब्रांच मैनेजर का बर्थडे सेलिब्रेट करके लौट रहे थे

780
SHARE

गुरुग्राम।

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक सेलेरियो कार को ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार ब्रांच मैनेजर सहित 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पांचों दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित एक होटल मैनेजर का बर्थडे सेलिब्रेट करके वापस रूम पर लौट रहे थे। बिलासपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मानेसर आईएमटी स्थित सोम लॉजिस्ट कंपनी में कार्यरत भारत भूषण, चंद्रमोहन (25) निवासी हांसी हिसार, संदीप (23) निवासी कैथल, प्रवीण शर्मा ( 29), आशीष (24) पांचों गाजियाबाद में बतौर ब्रांच मैनेजर कार्यरत चंद्रमोहन के की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करके गाजियाबाद से सेलेरियो गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव बिनोला के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवारों पांचों युवक बुरी तरह फंस गए। हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कार से निकालने की भरसक कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। उसके बाद कटर की मदद से कार के हिस्से को काटा गया और फिर पांचों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया।

वहीं हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। यह सभी राजस्थान नंबर की सेलेरियो गाड़ी में सवार थे। बताया जा रहा है कि मरने वालों में शामिल संदीप की इसी माह 22 मार्च को शादी थी। जबकि प्रवीन व चन्द्रमोहन की पहले ही शादी हो चुकी है। मरने वाले आशीष व और चन्द्रभूषण दोनों अविवाहित थे। गाड़ी को आशीष चला रहा था। बिलासपुर थाना पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुटी है। हादसे की जानकारी उनके परिजनों तक पहुंचा दी गई है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal