भिवानी में 5 क्विंटल अवैध पटाखे बरामद

713
SHARE

भिवानी।

सीएम फ्लाइंग टीम ने एक बंद पड़े मकान में रेड कर अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा। पटाखों को दिवाली पर बेचने के लिए लाया गया था। संबंधित व्यक्ति के पास न तो लाइसेंस था और न ही फायर विभाग की एनओसी। मामले में अब पुलिस कार्रवाई कर रही है।

जानकारी अनुसार भिवानी में सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि खाडी मोहल्ले मे एक बंद पड़े मकान मे बिना लाइसेंस के बम-पटाखे रखे गए हैं। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची तो देख कर दंग रह गई कि जिस मकान में पटाखे रखे गए थे, वह इतनी तंग गली में था कि कोई हादसा हो जाए तो यहां से बच निकलना मुश्किल था।

छापामार टीम को मौके पर चार से पांच क्विंटल अवैध पटाखे बरामद हुए। इनको कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है। फायर ब्रिगेड अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि यहां से भारी मात्रा में अवैध बम-पटाखे मिले हैं। इनको दीपावली पर बेचने के लिए लाया गया था।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal