यातायात नियमों की पालना न करने या फिर लापरवाही बरतने के कारण सड़क हादसे होते रहते हैं लेकिन कुछ हादसों के लिए प्रशासनिक व्यवस्था भी जिम्मेदार होती है। नेशनल और स्टेट हाईवे पर बने ब्लैक स्पॉट भी इसी प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा होते हैं। दादरी जिले में पिछले कुछ वर्षों के दौरान नेशनल हाईवे पर छह ब्लैक स्पॉट की पहचान की गई हैं। इनमें सुधार की दिशा में समुचित प्रयास नहीं किए गए हैं। भिवानी जिले में ब्लैक स्पॉट को काफी हद तक दुरुस्त कर दिया गया है लेकिन अभी भी कुछ जगहों पर दिक्कत जस की तस है। चरखी दादरी जिले में 2023 से नवंबर 2025 तक 225 लोग जान गवां चुके हैं। वहीं, भिवानी में 2023 से नवंबर 2025 तक 335 लोगों की मौत सड़क हादसों में हो चुकी है।

















