हरियाणा के 6 विधायक चंडीगढ़ पुलिस से भिड़े, गाड़ी पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

0
SHARE

गुरुवार रात चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस के 6 विधायकों का गाड़ी पार्किंग को लेकर एक पुलिस अधिकारी के साथ विवाद हो गया। यह घटना तब हुई, जब विधायक शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की कोठी पर डिनर के लिए जा रहे थे। पुलिस अधिकारी ने विधायकों को अपनी गाड़ियां पार्क करके पैदल जाने के लिए कहा। इस बात पर विधायकों और पुलिस अधिकारी के बीच बहस हो गई।

घटना 26 मार्च को सेक्टर 2 की है। आज यानी 28 मार्च को वीडियो सामने आने के बाद इसका खुलासा हुआ। वीडियो में नारनौंद से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ और बरोदा से विधायक इंदुराज नरवाल पुलिस अधिकारी के साथ बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस पर विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि हम विधायक हैं और उनकी गाड़ियों को आगे जाने दिया जाए। इस पर अधिकारी ने जवाब दिया कि विधायक हो तो धमकाओगे क्या? एक पुलिसवाले ने विधायक इंदुराज को पीछे की तरफ धकेल दिया। इंदुराज ने कहा कि मैं विधायक हूं, कभी मुझे यूं ही समझ रहा हो। पुलिस अधिकारी ने ड्राइवर से कहा कि ज्यादा पावर मत दिखाना। काफी देर तक बहस के बाद, पुलिस अधिकारी ने विधायकों को आगे जाने की अनुमति दे दी।