18 दिनों में 60 मर्डर प्लान विफल! DGP ने पुलिस टीम को सराहा, कहा—गैंग कल्चर का सफाया जरूरी

SHARE

हरियाणा  : हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने आज सुबह पुलिस चौकी इंचार्ज से लेकर ADGP रैंक के अधिकारियों को लेटर लिखा है। लेटर में ऑपरेशन ट्रैकडाउन की सफलता के साथ-साथ हरियाणा से ‘गैंग कल्चर’ को खत्म करने की बात लिखी गई है।

लेटर में डीजीपी ने पुलिस अफसरों को संदेश दिया है कि हरियाणा में पैसे और हनक के चक्कर में गैंग जीवन-शैली को म्यूजिक और वीडियो के जरिए युवाओं में प्रचारित करने वाले गवैयों (गायकों) को अपराधी की तरह ही देंखे। उनके खिलाफ कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई करें। ये वे लोग हैं, जो युवाओं को दी गई माता-पिता की सीख, शिक्षकों की पढ़ाई और समाज के अनुशासन को मिनटों में हवा कर देते हैं।

वहीं इससे पहले पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने गुरुग्राम में बयान दिया था कि ” पुलिस सारी गाड़ियों को नहीं पकड़ेगी। पुलिस केवल थार और बुलेट वालों को पकड़ेंगे। थार और बुलेट से सारे बदमाश चलते हैं। जिस तरह की गाड़ी का चॉइस है वो माइंड सेट शो करता है। थार लेंगे स्टंट करेंगे।