62 ट्रेन 3 महीने के लिए कैंसिल

1801
SHARE

भिवानी ।

भारतीय रेलवे ने कोहरे की आशंका को देखते हुए लंबी दूरी की विभिन्न रूटों पर चलने वाली 62 ट्रेनों को 3 महीने के लिए कैंसिल करने का निर्णय लिया है। यही नहीं, रोजाना चलने वाली 30 ट्रेनों के दिनों में भी कटौती की है। 6 ट्रेनों का संचालन बीच रास्ते स्टेशनों पर करने की प्लानिंग है।

रेलवे के निर्णय के बाद हरियाणा, पंजाब, यूपी और बिहार के यात्रियों को दिसंबर से फरवरी 2024 तक परेशानी झेलनी पड़ेगी। अंबाला डिवीजन के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि कोहरे को देखते हुए इस बार उत्तर रेलवे की 98 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

कैंसिल की जाने वाली प्रमुख ट्रेनों की सूची
-ट्रेन नंबर 14617 बनमनखी-अमृतसर, 3 दिसंबर से 2 मार्च 2024 तक।
-14618 अमृतसर-बनमनखी, 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक।
-12241 चंडीगड़-अमृतसर, 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक।
-12242 अमृतसर-चंडीगढ़, 2 दिसंबर से 1 मार्च तक।
-14606 जम्मूतवी-ऋषिकेश, 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक।
-14605 ऋषिकेश-जम्मूतवी, 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक।
-14616 अमृतसर-लालकुआं, 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक।
-14615 लालकुआं-अमृतसर, 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक।
-14524 अंबाला-बरौनी, 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक।
-14523 बरौनी-अंबाला, 4 दिसंबर से 29 फरवरी तक।
-14218 चंडीगढ़-प्रयागराज 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक।
-14217 प्रयागराज-चंडीगढ़, 2 दिसंबर से 1 मार्च तक।
-14674 अमृतसर-जयनगर 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक।
-14673 जयनगर-अमृतसर, 7 दिसंबर से 29 फरवरी तक।
-19611 अजमेर-अमृतसर, 2 दिसंबर से 29 फरवरी तक।
-19614 अमृतसर-अजमेर, 3 दिसंबर से 1 मार्च तक।
-18103 टाटा-अमृतसर, 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक।
-18104 अमृतसर-टाटा, 6 दिसंबर से 1 मार्च तक।
-04652 अमृतसर-जयनगर, 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक।
-04651 जयनगर-अमृतसर, 3 दिसंबर से 1 मार्च तक।
-14525 अंबाला-श्रीगंगानगर, 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक।
-14526 श्रीगंगानगर-अंबाला, 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक।
-14629 चंडीगढ़-फिरोजपुर, 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक।
-14630 फिरोजपुर-चंडीगढ़, 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक।
-14503 कालका-कटरा, 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक।
-14504 कटरा-कालका, 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक।
-22456 कालका-साई नगर शिर्डी, 3 दिसंबर से 29 फरवरी तक।
-22455 साई नगर शिर्डी-कालका, 5 दिसंबर से 2 मार्च तक।
-14505 अमृतसर-नंगलडैम, 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक
-14506 नंगलडैम-अमृतसर, 2 दिसंबर से 1 मार्च तक कैंसिल रहेगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal