गोतस्करों से 7 गायों को कराया मुक्त, ग्रामीणों की इस सूझबूझ से आरोपियों की कोशिश नाकाम

SHARE

कोसली  : रेवाड़ी जिले के पालहवास गांव में बीती रात गोतस्करी की कोशिश को ग्रामीणों की सूझबूझ ने नाकाम कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके से 7 गायों को मुक्त कराया और वाहन को जब्त किया। वहीं आरोपी तस्कर मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, देर रात कुछ तस्कर एक पिकअप गाड़ी में 7 गायों को अवैध रूप से भरकर ले जा रहे थे। जैसे ही वाहन पालहवास गांव के पास पहुंचा तो अचानक गाड़ी बंद हो गई। इस बीच मौके पर ग्रामीणों की नजर गाड़ी पर पड़ी। ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो मामला गोतस्करी का निकला। ग्रामीणों को समझते देर न लगी और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस को देख मौके से फरार हुए तस्कर

पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो इससे पहले ही तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी से सभी 7 गायों को सुरक्षित निकालकर पास के गोशाला में भिजवा दिया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में आए दिन गोतस्करी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिस पर पुलिस को और सख्ती बरतने की आवश्यकता है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि गोतस्करी जैसी घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।