युवक से विदेश भेजने के नाम पर ठगे 7 लाख, युवक को थमा दिया था नकली वीजा व टिकट; दो आरोपी गिरफ्तार

SHARE

यमुनानगर। युवक को विदेश भेजने के नाम पर ठगी के आरोपित पंजाब के जिला जालंधर के गांव सुन्नार खुर्द व गांव कुडका निवासी करणदीप को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। सदर यमुनानगर थाना पुलिस ने वीरवार को इस मामले में केस दर्ज किया है।

गांव औरंगाबाद निवासी नेहा रानी ने शिकायत में बताया कि उसका बेटा रविंद्र कुमार पढ़ाई के बाद रोजगार के लिए विदेश जाना चाहता था। इस दौरान उसकी मुलाकात गांव की ही कुमारी गुंजन से हुई जो फिलहाल करनाल में रह रही है। उसने कहा कि वह अपने साथियों जितेंद्र व करणदीप से बात कर विदेश भिजवा देगी। काफी समय से विदेश भेजने का कार्य कर रहे हैं। काफी लोगों को विदेश भिजवा चुके हैं। सितंबर 2024 में आरोपितों से मिली।

आरोपितों ने उनके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर सात लाख रुपये का खर्च बताया। उनकी बातों में आकर तैयार हो गए और दस्तावेज व रुपये दे दिए। 20 मार्च को आरोपितों ने बेटे को दिल्ली बुलाया। वहां पर वीजा व टिकट दिया। जब अंदर एयरपोर्ट पर गया तो वहां पता लगा कि वीजा व टिकट नकली है।

आरोपितों से बात की तो उन्होंने दोबारा रसिया का टिकट कराने का आश्वासन दिया। वहां से इटली भिजवा देंगे। इसके लिए आरोपितों ने वीजा भेजा। जब उसकी जांच कराई तो वह भी फर्जी निकला। आरोपितों से रुपये वापस मांगे तो वह धमकी देने लगे। पुलिस को शिकायत दी तो आरोपितों ने रुपये वापस करने का आश्वासन दिया लेकिन तय समय पर रुपये वापस नहीं किए।