गोगामेड़ी जा रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत

65
SHARE

नरवाना।
हरियाणा के जींद में हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर बिधराना गांव के पास सोमवार-मंगलवार रात ट्रक ने आगे चल रहे टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। जिससे मैजिक सड़क किनारे गड्‌ढों में जाकर पलट गया।
हादसे में टाटा मैजिक सवार 2 महिलाओं और बच्चे समेत 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। करीब 10 लोग घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक कुरुक्षेत्र के मर्चहेड़ी गांव के रहने वाले कुछ लोग सोमवार शाम को टाटा मैजिक में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर धोक मारने जा रहे थे।
रात करीब साढ़े 12 बजे वह बिधराना गांव के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आया। उन्होंने मैजिक को टक्कर मार दी। जिससे मैजिक अनबैलेंस होकर सड़क किनारे गड्‌ढों में पलट गया।
इसके बाद घटनास्थल पर चीक पुकार मच गई। लोग मैजिक के नीचे दब गए। आसपास के वाहनों ने लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा होने की वजह से सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद नरवाना सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां श्रद्धालुओं के बर्तन समेत खाने-पीने का सामान बिखरा हुआ था। वहां लोग खून से लथपथ दर्द से कराह रहे थे। एक बाद एक 7 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। लोगों को तुरंत नरवाना के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की और मौत हो गई। मृतकों में कुलदीप, गुलजार, सुलोचना, लवली उर्फ सुखदेव, जयपाल, ईशरो उर्फ गुड्‌डी, ड्राइवर राजबीर और एक बच्चा शामिल है। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। आरोपी ड्राइवर की पहचान राजस्थान के झुंझनू जिले के रहने वाले राकेश के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिककरे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal