चंडीगढ़: पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी कैंसर रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हरियाणा में रोजाना औसतन 83 नए कैंसर रोगी आ रहे हैं। पिछले एक साल में प्रदेश में 30 हजार 475 कैंसर रोगी रिपोर्ट किए गए हैं। प्रदेश सरकार का दावा है कि इनमें कई रोगी बाहरी राज्यों हरियाणा में आकर उपचार करवा रहे हैं जबकि बहुत से मामलों में हरियाणा के रोगी दिल्ली या अन्य स्थानों पर जाकर उपचार करवा हैं।
इसलिए कैंसर रोगियों का वास्तविक आंकड़ा इससे भिन्न हो सकता है। हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मंगलवार को फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने सरकार से कैंसर रोगियों की संख्या तथा सरकार द्वारा कैंसर के उपचार के लिए किए जा रहे प्रबंधों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गई। इसके जवाब में हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2024 के दौरान कुल 30 हजार 475 नए कैंसर रोगी रिपोर्ट किए गए हैं।
इनमें पीजीआईएमएस रोहतक में 3636, भगत फूल सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में 171, हसन खान मेवाती कालेज में 88, कल्पना चावला मेडिकल कालेज करनाल में 235, महाराजा अग्रसेन मेडिकल कालेज अग्रोहा में 309, ईएसआईसी मेडिकल कालेज फरीदाबाद में 962, अटकल कैंसर केयर सेंटर अंबाला कैंट में 622, झज्जर कैंसर संस्थान में 3897 मरीज रिपोर्ट किए गए हैं।
इसके अलावा जिला अस्पतालों की लैब में 1340, जिला सिविल अस्पतालों में 7638 कैंसर रोगी चिन्हित किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार प्रदेश के प्राइवेट संस्थानों में 8814 कैंसर रोगी पंजीकृत हुए हैं। इसके अलावा पीजीआई चंडीगढ़ में 1377 तथा होमी भाभा कैंसर अस्पताल न्यू चंडीगढ़ में 1386 रोगी पंजीकृत हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्री के अभाव में राज्य में कैंसर के वास्तविक मामलों की कोई सटीक संख्या नहीं दी जा सकती है। स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के आठ जिलों में 915 बिस्तरों के साथ 38 विशेष कैंसर वार्ड चल रहे हैं। जहां मरीजों का उपचार हो रहा है।
हरियाणा सरकार द्वारा अंबाला कैंट में बनाएउ गए अटल कैंसर केयर सेंटर में दूसरे राज्यों के लोग भी इलाज के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा पंचकूला, कुरूक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर व फरीदाबाद में कैंसर के मरीजों के लिए डे केयर सेंटर चल रहे हैं। इसके अलावा बजट में 17 जिलों में आगामी वित्त वर्ष के दौरान अंबाला जैसे डे केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। एक अप्रैल से इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा।
नायब सैनी, मुख्यमंत्री हरियाणा।