राष्ट्रीय लोक अदालत में 8643 केसों का निपटान किया गया :- सीजेएम कपिल राठी

128
SHARE

भिवानी  :-

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कपिल राठी ने बताया कि आज जिला मुख्यालय के अलावा तोशाम, सिवानी व लोहारू न्यायिक परिसर में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिवानी ने सभी कोर्टो में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का निरीक्षण किया। उन्होंने कोर्ट परिसर के अधिकारियों, पक्ष तथा विपक्ष से बातचीत की राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और अधिक से अधिक मामलों का निपटान करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने का आह्वान किया।
सीजेएम कपिल राठी ने बताया कि लोक अदालत वैकल्पिक विवाद समाधान की एक प्रणाली है जो भारत में बदलते समय के साथ एक प्रणाली के रूप में स्थापित हुई है।

लोक अदालतें न केवल लंबित विवाद या पार्टियों के बीच उत्पन्न होने वाले विवादों को सुलझाती हैं, बल्कि यह सामाजिक सद्भाव को भी सुनिश्चित करती है क्योंकि विवाद करने वाले पक्ष अपने मामलों को अपनी पूर्ण संतुष्टि के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाते हैं। यह अदालतों में भीड़भाड़ भी कम करती है क्योंकि अपील और संशोधन के रूप में आगे की मुकदमेबाजी को भी समाप्त कर पक्षों की सहमति से मामलों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया जाता है। इससे न्यायालयों के पास उपलब्ध सीमित संसाधनों को राहत दी जाती है और त्वरित और प्रभावी तरीके से न्याय दिलाने के लिए उन्हें उपलब्ध कराया जाता है। विवाद के निपटारे के अलावा, पक्षकारों को मामलों के योजित के समय उनके द्वारा भुगतान की गई अदालती फीस की वापसी से लाभ होता है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी ने कहा कि लोक अदालत में अपराधिक मोटर वाहन दुर्घटना, परिवारिक मामले, बैंक ऋण, दीवानी मामले, चेक बाउंस, राजस्व आदि से संबंधित मामले रखे गए। उन्होंने बताया इस आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में भिवानी की लोक अदालत में रखे गए कुल 13227 में से 8643 मामलों का निपटारा किया गया तथा 212767501/-रूपये की कुल राशि का निपटान किया गया। जो कि लोहारू में 328 में से 145, तोशाम में 268 में से 178 सिवानी में 239 में से 161 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस दौरान प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायधीश ने बताया कि जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (I) अश्विनी कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (II) रजनी यादव, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट अश्विनी कुमार मेहता, अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट अमित गौतम, अविनाश यादव, सीजे (जेडी), अंशुमन सीजे (जेडी), तोशाम कोर्ट में देवेंद्र, एसीजे (एसडी)-कम-एसडीजेएम, लोहारु कोर्ट में जितेंद्र सिंह, एसीजे (एसडी)-कम-एसडीजेएम, सिवानी कोर्ट में सुनील कुमार, एसीजे (एसडी)-कम-एसडीजेएम आदि की कोर्टों में मामले रखें गए। इस दौरान पैनल अधिवक्ता, बीआरसीएम और बिस्ट लॉ कॉलेज के लॉ स्टूडेंट, पैरा लीगल वालंटियर व सक्षम युवा भी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal