जींद: हरियाणा के जींद जिले में बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण दो अलग-अलग स्थानों पर खेतों में खड़ी गेहूं की लगभग नौ एकड़ फसल जलकर नष्ट हो गई। प्रभावित किसानों ने बिजली विभाग की लापरवाही को इसका मुख्य कारण बताया और इसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
जींद के दालमवाला गांव से शाहपुर रोड की ओर श्रीराग खेड़ा के खेतों में रात के समय बिजली की तारों में चिंगारी उठने से आग भड़क गई। स्थानीय किसानों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवा डायल 112 पर संपर्क किया, लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची। आसपास के ग्रामीणों और किसानों ने मिलकर ट्रैक्टरों से हल चलाकर आग को फैलने से रोकने की कोशिश की और पानी के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास किया। काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक आठ एकड़ गेहूं की फसल पूरी तरह जल चुकी थी।
किसान सुखदेव ने बताया कि उनकी पांच एकड़, उनके पड़ोसी दलबीर की डेढ़ एकड़ और एक अन्य किसान की डेढ़ एकड़ फसल आग की भेंट चढ़ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग ने रात 11:30 बजे बिजली आपूर्ति शुरू की, लेकिन तारों में पहले से मौजूद खराबी को ठीक नहीं किया गया, जिससे यह हादसा हुआ। सुखदेव ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज की है।