कोरोना मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा दे प्रदेश सरकार- हुड्डा

141
SHARE

कोरोना मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा दे प्रदेश सरकार- हुड्डा

कोरोना काल में जान गंवाने वालों का सही आंकड़ा इकट्ठा करने के लिए सर्वे करवाए सरकार- हुड्डा

सरकारी वेबसाईट पर डाले जाएं सभी आंकड़े और मुआवजे की जानकारी- हुड्डा

कोरोना योद्धाओं के लिए प्रोत्साहन राशि और एक करोड़ तक के बीमा का ऐलान करे सरकार- हुड्डा

चंडीगढ़, 19 मईः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार से कोरोना मतृकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की है। साथ ही कहा कि जिन परिवारों में कोई कमाने वाला नहीं बचा है, उन्हें 5-5 हजार रुपये प्रति माह पेंशन और ऐसे परिवारों के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाए। हुड्डा का कहना है कि यह सहायता तभी पीड़ित परिवार तक पहुंचेगी जब सरकार निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सही सर्वे करायेगी। अब ये बात किसी से छिपी नहीं है कि सरकारी आंकड़ों और असल में हुई मौतों के आंकड़ों में बड़ा अंतर है।

सरकार को सही आंकड़े जुटाने के लिए कोरोना काल में हुई मौतों का व्यापक सर्वे करवाना चाहिए। इसमें हर घर, गली, गांव और शहर का सर्वे होना चाहिए। सर्वे से प्राप्त आंकड़ों को सरकार वेबसाईट पर डालकर सार्वजनिक करे ताकि हर व्यक्ति को पता चल सके कि उसे गांव या इलाके में सरकार ने कितनी मौतें दर्ज की हैं। सरकार सही आंकड़े जुटाएगी तो ही भविष्य में कोरोना से लड़ पाएगी। क्योंकि विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी की तीसरी लहर आना बाकी है। अगर सच्चाई से मुंह फेरकर सरकार भ्रम में रहेगी तो दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर भी घातक साबित हो सकती है। इसलिए सरकार को जमीनी हकीकत का सही आंकलन करके पीड़ितों की मदद करनी चाहिए और अपनी व्यवस्थाओं में सुधार लाना चाहिए।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि महामारी के खिलाफ अगली कतार में खड़े होकर लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन बहुत जरूरी है। सरकार को इनके लिए प्रोत्साहन राशि का ऐलान करना चाहिए। साथ ही डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मियों के लिए 1-1 करोड़ रुपये की विशेष बीमा योजना और आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, डिपो होल्डर, पुलिस, रोजवेज कर्मियों, मीडिया कर्मियों और घर से बाहर निकलकर काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए कम से कम 50 लाख तक की बीमा कवर योजना का ऐलान किया जाना चाहिए।