लोगों को सुशासन मुहैया करवाना सरकार का मुख्य लक्ष्य: अनूप धानक

81
SHARE
जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक
जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर दी योजनाओं की जानकारी
Bhiwani Halchal  25 दिसंबर। प्रदेश के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि सुशासन दिवस का मुख्य उद्देश्य एक पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन मुहैया कराने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा लोगों को पारदर्शी एवं उतरदायित्व के साथ सुशासन मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाने का आभास भी कराता है।
श्री धानक शनिवार को स्थानीय पंचायत भवन में सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के निष्ठावान व कर्मठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत गांव गोबिंदपुरा के पात्र लोगों को लाल डोरा के तहत आने वाली जमीन का मालिका हक के रूप में स्वामित्व अधिकार पत्र भी भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनका राज्य मंत्री ने अवलोकन भी किया। कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर में पंचकुला में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के संदेश का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री धानक ने कहा कि आज भारत के दो महान रत्न मदन मोहन मालवीय तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है। इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा श्री वाजपेयी के सम्मान में 25 दिसंबर को 2014 से सुशासन दिवस रूप में स्थापना की गई। यह दिन प्रशासन को सुशासन में परिवर्तित करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
श्री धानक ने कहा कि महामना मालवीय को इस युग का आदर्श पुरुष भी माना जाता है। वे भारत के पहले और अंतिम ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें महामना की उपाधि से विभूषित किया गया था। इसी प्रकार श्री वाजपेयी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 11 और 13 मई 1998 को पोखरण में पांच भूमिगत परमाणु परीक्षण करके हमारे देश को परमाणु शक्ति संपन्न देशों की पंक्ति में लाकर खड़ा किया। गांवों को सडक़ों से जोडऩे के लिए श्री वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना शुरु की, जो कि विकास का आधार है।
राज्य मंत्री ने कहा कि भारत भूतपूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. ताऊ देवीलाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के पर रहते हुए भी गरीबों के उत्थान के लिए मख्यरूप से काम के बदले अनाज, जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य व प्रोत्साहन योजना, वृद्धावस्था पेंशन जैसी दूरगामी नीतियों को हरियाणा में लागू किया। प्रदेश में जब से भाजपा-जेजेपी की संयुक्त सरकार आई है तब से प्रदेश सरकार इन सभी महापुरुषों के विचारों का अनुसरण करते हुए अंत्योदय की भावना से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करने, पारदर्शिता व सुगमता लाने के लिए परिवार पहचान-पत्र को अपनाने वाला हरियाणा पहला राज्य है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में भ्रष्टाचार पर लगााम लगाने के लिए जनता की सुविधा हेतु पोर्टल की पहल की है, इस पर मोबाइल नंबर, वॉट्स एप नंबर और ईमेल आई डी जारी किये हैं जिन पर हरियाणा के मूल निवासी अपनी शिकायत और सुझाव सांझा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने अपराध की जानकारी सीएमओ तक जल्द से पहुंचाने के लिए वॉट्स एप नंबर-94178-91064 सार्वजनिक किया है। साथ ही उन्होंने हेल्प लाइन नंबर 1064 और टोल फ्री नम्बर 18001802022 भी जारी किया है। इसी प्रकार से सक्षम युवा, ई-खरीद पोर्टल,मेरी फसल मेरा ब्यौरा, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, उद्योग मित्र योजना एवं विभिन्न पेंशन योजनाओं सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रदेश में 15 हजार 311 अटल सेवा केन्द्रों और 117 अंत्योदय सरल केन्द्रों के माध्यम से 39 विभागों की 540 से अधिक सेवाएं और योजनाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
निष्ठावान अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित
प्रदेश सरकार की योजनानुसार अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रोत्साहन के लिए सुशासन दिवस कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री श्री धानक ने जिला के निष्ठावान तथा कर्मठ अधिकारियों व कर्मचारियों को ई- ऑफिस, सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों का तत्परता से निवारण करने व अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से करने पर उनको प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में जिला सांख्यकीय अधिकारी शिवतेज सिंह, उप सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार व उप सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी संतोष नागर, जिला मत्स्य अधिकारी सिकंदर सांगवान, राजपाल बीईओ सिवानी, एसडीओ पशुपालन डॉ. प्रदीप कुमार, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंगल, दलीप कानूनगो, खेल विभाग से अमित कुमार, कुलदीप एएसआई, जतिन पटवारी, शशी प्रकाश बीडीपीओ ऑफिस लोहारू, जयबीर सिंह, दिनेश प्रोग्रामर डीआईटीएस, एसडीएम कार्यालय भिवानी से राजेश कुमार, ग्राम सचिव बलजीत, डाटा इंट्री ऑप्रेटर शंकर सिंह, परिवहन विभाग संजय कुमार, प्रदीप कुमार ऑफिस कानूनगो, स्वास्थ्य विभाग से सुमन शर्मा, तहसील कार्यालय से राकेश्वर दयाल, सुनील कुमार वीएलडीए, जेल विभाग से अनिल कुमार व रविंद्र कुमार, लोक निर्माण विभाग से दीपक व अक्षय कुमार, सीटीएम ऑफिस से कैलाश, डीआईपीआरओ कार्यालय से सीओवीटी शकुंतला व सुशीला देवी, समाज कल्याण विभाग से इंन्वेस्टीगेटर सत्यवान, चुनाव कार्यालय से पवन शर्मा, मत्स्य अधिकारी सुरेंद्र ठकराल, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से रामेहर व प्रवीण कुमार, डीडीपीओ ऑफिस से कर्मबीर सिंह, एबीआरसी रीचा, फोरमैन संदीप सिंह, डीआईटीएस से दीपक शर्मा व प्रोग्राम नीरज रोहिल्ला, एसडीएम ऑफिस तोशाम से मुकेश कुमार, शिक्षा विभाग से प्रवक्ता विभा यादव, दीपमाला, शैलेश कुमार, परमेश्वर शर्मा एपीसी, महेश कुमार स्टैनो, राजीव कुमार, महेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, सुरेंद्रा सिंह, नैंसी कुमारी एबीआरसी, बीईओ ऑफिस बवानीखेड़ा से विनय कुमार, बीआरसी सोनिया शर्मा, एसडीएम ऑफिस भिवानी से सचिन कुमार, एडीसी ऑफिस से राहुल स्टैनो, पब्लिक हेल्थ से कपिल देव, महेंद्र सिंह जेई, विजय सिंहमार व मनोज कुमार आदि शामिल रहे। इनके अलावा आबकारी एवं काराधार विभाग, माईन्स एवं ज्यूलॉजी विभाग, रोजगार विभाग, पोलूशन कंट्रोल बोर्ड, उद्योग एवं वाणिज्य विभागों को प्रशंसा पत्र दिए गए।
गांव गोबिंदपुरा के 14 लोगों को भेंट किए स्वामित्व अधिकार पत्र
सुशासन कार्यक्रम के दौरान श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री धानक ने स्वामित्व योजना के तहत गांव गोबिंदपुरा 14 लोगों को स्वामित्व अधिकार पत्र भेंट किए। उन्होंने लीलावती, मैनपाल सिंह, गुमान सिंह, मन्ना देवी, सत्यवान, जगबीर सिंह, फूला देवी, बिजेंद्र सिंह, राजकंवर, बिन्नू देवी, रिंकू देवी, बाल सिंह को स्वामित्व अधिकार पत्र भेंट किए। यहां हम बतातें चलें कि जिला में 307 गांवों में ड्रोन उड़ाया जा चुका है, जिनमें से 236 को फाईनल मैप मिल चुका है, जिनके आधार 71 हजार 49 स्वामित्व अधिकार बनाए जाएंगे। इनमें 20 हजार 513 वितरित किए जा चुके हैं, शेष की प्रक्रिया जारी है।
जिला स्तरीय सुशासन कार्यक्रम में सीएमजीजीए गौरव सिरोही ने मंत्री के सम्मान में स्वागत संबोधन दिया तथा संचालन एआईपीआरओ सुरेंद्र सिंगल ने किया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेष यादव, एसडीएम संदीप कुमार अग्रवाल, नगराधीश हरबीर सिंह, सीईओ जिला परिषद कुशल कटारिया, जीएम रोड़वेज मनोज कुमार दलाल, भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़ व जेजेपी जिलाध्यक्ष विजय गोठड़ा, सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशीष मान, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, डीआईओ पंकज बजाज, जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्ण लाल, एसई जनस्वास्थ्य विभाग जसवंत सिंह, एसई बिजली निगम राजकुमार, भाजपा जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान व बृजपाल सिंह, राजेश सांकरोडिय़ा, स्वास्थ्य विभाग से जगदीश जांगड़ा, जलसंरक्षण के जिला सलाहकार अशोक भाटी व सीडीपीओ राज मक्कड़ सहित सभी विभागों से अधिकारी मौजूद रहे